नई दिल्ली. मुस्लिम बाहुल्य सीट किश्तवाड से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार चुनाव जीत गई हैं. उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद अहमद किचलू को 521 वोटों से हराया. किश्तवाड़ एक मुस्लिम बाहुल्य सीट है, जहां 70 प्रतिशत से भी ज्यादा आबादी मुस्लिम है. शगुन परिहार के पिता और चाचा की इस्लामी आतंकवादियों ने साल 2018 में गोली मारकर हत्या कर दी थी.
शगुन परिहार ने किश्तवाड़ विधानसभा चुनाव में 521 वोटों के मामूली अंतर से जीत दर्ज की, उन्होंने दिग्गज नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता सज्जाद अहमद किचलू को हराया. उन्होंने राष्ट्र के लिए बलिदान देने वालों का सम्मान करते हुए क्षेत्र की सुरक्षा और समृद्धि को प्राथमिकता देने की कसम खाई.
परिहार की जीत इसलिए उल्लेखनीय है, क्योंकि वह जम्मू-कश्मीर में चुनी गई तीन महिलाओं में से एक हैं. समर्थन से अभिभूत परिहार ने क्षेत्र की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की प्रतिबद्धता जताई है, जो ऐतिहासिक रूप से एक महत्वपूर्ण मुद्दा है.
इलेक्ट्रॉनिक्स में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की पढ़ाई कर रही 29 वर्षीय भाजपा प्रतिनिधि का लक्ष्य युवाओं की रोजगार चुनौतियों का समाधान करना है. उनके अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित शीर्ष नेताओं का समर्थन मिला.
ये भी पढ़ें : देवी कात्यायनी की कहानी क्या है?