राखी सावंत की ख्वाहिश है रमजान में उमरा करें

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 2 Months ago
राखी सावंत की ख्वाहिश है रमजान में उमरा करें
राखी सावंत की ख्वाहिश है रमजान में उमरा करें

 

 

मुंबई. अभिनेत्री राखी सावंत ने रमजान में उमराह करने की इच्छा जताई है. राखी सावंत ने स्थानीय पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि मैं अच्छे से रोजा रखना चाहती हूं, ताकि मेरे पिछले पाप धुल जाएं और अगर मैं रमजान में उमराह करने जाती हूं, तो मेरी तकदीर खुल जाएगी.

गोरतलब है कि राखी सावंत ने आदिल खान से शादी के बाद इस्लाम धर्म अपना लिया है और अपना नाम फातिमा रख लिया है. वे सोशल मीडिया पर कई बार अनी मुस्लिम आइडेंटिटी जाहिर कर चुकी हैं. उन्होंने कहा कि वीजा प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी है, लेकिन वह निश्चित रूप से नहीं कह सकती कि वह वीजा प्राप्त कर पाएगी या नहीं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने पैरों पर वापस आने की कोशिश कर रही हूं क्योंकि जिंदगी खूबसूरत है. जो चला गया उसके लिए रोने का कोई मतलब नहीं है.’’

उन्होंने कहा कि ‘‘मैं शुरू करना चाहती हूं. अब आप राखी सावंत को हंसते, अभिनय करते, नाचते, गाते पाएंगे.’’ उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि मैं खुदा का हूं, अगर उन्हें लगता है कि मैं दिल से दुआ करती हूं, सच्चाई से इस्लाम का पालन करती हूं, तो मैं उमरा जरूर करूंगी.

 

 ये भी पढ़ें