दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने उमस से राहत दिलाई, ‘येलो अलर्ट’ जारी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 07-07-2025
Rain brings relief from humidity in Delhi-NCR, 'Yellow Alert' issued
Rain brings relief from humidity in Delhi-NCR, 'Yellow Alert' issued

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई हिस्सों में सोमवार सुबह बारिश हुई, जिससे पिछले कुछ दिनों से जारी गर्मी एवं उमस से लोगों को राहत मिली.
 
हालांकि, भारी बारिश के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव हो गया जिससे व्यस्त समय में यातायात प्रभावित हुआ. राजधानी के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सुबह साढ़े आठ बजे तक 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की.
 
राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान गिरकर 22.9 डिग्री सेल्सियस हो गया जो सामान्य से पांच डिग्री कम है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने, आसमान में बादल छाए रहने और बारिश जारी रहने की संभावना है.
 
सोमवार के लिए बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है और दिनभर गरज के साथ बारिश होने तथा हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.
 
सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत तक पहुंच गया, जिससे हवा में नमी और बढ़ गई.
 
नयी दिल्ली स्थित क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (आरडब्ल्यूएफसी) ने सुबह साढ़े बजे जारी अद्यतन जानकारी में कहा, ‘‘पूरे दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में अगले दो घंटे के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने और (30-40 किमी/घंटा की तेज हवाओं के साथ) आंधी की संभावना है.’’
 
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले दो दिन में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है और उसके बाद बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी.
 
इस बीच, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 81 दर्ज किया गया जो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है.
 
सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 तथा 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.