देहरादून-मसूरी और हल्द्वानी-नैनीताल रूट पर ‘टेंपो ट्रैवलर’ सेवा का संचालन, मुख्यमंत्री धामी ने दिखाई झंडी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 07-07-2025
‘Tempo Traveller’ service started on Dehradun-Mussoorie and Haldwani-Nainital route, Chief Minister Dhami flagged off
‘Tempo Traveller’ service started on Dehradun-Mussoorie and Haldwani-Nainital route, Chief Minister Dhami flagged off

 

देहरादून

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राज्य के दो प्रमुख पर्यटन मार्गों—देहरादून-मसूरी और हल्द्वानी-नैनीताल के बीच वातानुकूलित ‘टेंपो ट्रैवलर’ सेवा की शुरुआत की। उन्होंने अपने कैंप कार्यालय से 20 नए मिनी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इनमें से 10 टेंपो ट्रैवलर देहरादून से मसूरी और अन्य 10 हल्द्वानी से नैनीताल के बीच संचालित होंगे। इस पहल का उद्देश्य इन व्यस्त और लोकप्रिय मार्गों पर यात्रा को अधिक सुगम, सुरक्षित और आरामदायक बनाना है।

मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर स्वयं टेंपो ट्रैवलर से जीटीसी हेलीपैड तक सफर किया और कहा कि यदि यह प्रयास सफल होता है, तो इस तरह के वाहनों की संख्या भविष्य में और बढ़ाई जाएगी।

उन्होंने कहा, “वातानुकूलित टेंपो ट्रैवलर सेवा राज्य के परिवहन तंत्र को आधुनिक और सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। इससे यात्रियों को सुरक्षित और किफायती यात्रा सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही प्रदेश की पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।”

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि सरकार का उद्देश्य राज्य के हर हिस्से को बेहतर सड़क नेटवर्क और विश्वसनीय परिवहन सेवा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग अब डिजिटल टिकटिंग, ऑनलाइन बुकिंग और जीपीएस ट्रैकिंग जैसी आधुनिक सुविधाओं के जरिए यात्रियों को अधिक सुविधाजनक सेवा प्रदान कर रहा है।

धामी ने आगे कहा कि परिवहन निगम के बेड़े में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल की जाएंगी और इसके लिए बसों की खरीद प्रक्रिया पर कार्य जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार निगम के कर्मचारियों, चालकों और परिचालकों के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

इस नई पहल से उत्तराखंड में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को अधिक आरामदायक यात्रा सुविधा मिलने की उम्मीद है, जिससे राज्य का परिवहन ढांचा और अधिक प्रभावी और टिकाऊ बन सकेगा।