प्रधानमंत्री मोदी को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाज़ा गया, कहा– यह भारत-घाना मैत्री का प्रतीक

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 03-07-2025
Prime Minister Modi was awarded Ghana's highest civilian honor, said- it is a symbol of India-Ghana friendship
Prime Minister Modi was awarded Ghana's highest civilian honor, said- it is a symbol of India-Ghana friendship

 

अक्करा (घाना)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना की सरकार ने उनके "प्रतिष्ठित शासन कौशल और प्रभावशाली वैश्विक नेतृत्व" के लिए देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया है। यह सम्मान उन्हें बुधवार को घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने भव्य समारोह में प्रदान किया।

सम्मान मिलने पर प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित होना मेरे लिए अत्यंत गर्व और सम्मान की बात है। मैं यह सम्मान 140 करोड़ भारतीयों की ओर से विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि यह सम्मान न केवल भारत और घाना के ऐतिहासिक संबंधों का प्रतीक है, बल्कि दोनों देशों के युवाओं की साझा आकांक्षाओं और समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को भी समर्पित है। “यह सम्मान एक ज़िम्मेदारी भी है, भारत-घाना मित्रता को और प्रगाढ़ करने की ज़िम्मेदारी। भारत, घाना के लोगों के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा — एक भरोसेमंद मित्र और विकास भागीदार के रूप में,” उन्होंने कहा।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी को यह पुरस्कार उनके शासन कौशल, वैश्विक मंचों पर सशक्त नेतृत्व और दक्षिण-दक्षिण सहयोग को मज़बूती देने में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने घाना के लोगों और सरकार का आभार जताते हुए कहा कि लोकतंत्र, विविधता और विकास की साझा आकांक्षाएं भारत-घाना संबंधों की बुनियाद हैं। उन्होंने कहा, “यह सम्मान दोनों देशों की दोस्ती को नई ऊंचाई देता है और हमें द्विपक्षीय सहयोग को और सशक्त बनाने की प्रेरणा देता है।”

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस अवसर पर सोशल मीडिया पर लिखा, “यह सम्मान भारत और घाना के बीच गहरे, दीर्घकालिक और भरोसेमंद संबंधों का प्रमाण है।”

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा है और तीन दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की घाना की यह पहली यात्रा है। इसी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति महामा के बीच हुई व्यापक वार्ता के बाद भारत और घाना ने अपने संबंधों को "व्यापक साझेदारी" के स्तर तक विस्तार दिया है।