‘प्रधानमंत्री खुद करते हैं ‘मुजरा’, और आपत्ति ‘डांस’ शब्द पर’: पवन खेड़ा ने बीजेपी पर कसा तंज

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 30-10-2025
'PM himself does 'Mujra', and objects to the word 'dance'': Pawan Khera takes a dig at BJP
'PM himself does 'Mujra', and objects to the word 'dance'': Pawan Khera takes a dig at BJP

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 
 
बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए ‘डांस’ वाले बयान पर भाजपा की शिकायत को “मुद्दों से भटकी राजनीति” करार दिया। खेड़ा ने कहा, “जरा सोचिए, एक पार्टी कितनी बेमुद्दा हो सकती है। न कोई एजेंडा है, न रिपोर्ट कार्ड, न बिहार के लिए कोई दृष्टि। और वे इस तरह की बातों को मुद्दा बना रही है। जिस पार्टी के प्रधानमंत्री खुद ‘मुजरा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें ‘डांस’ शब्द से दिक्कत हो रही है — इससे बड़ा मज़ाक और क्या होगा?
 
दरअसल, भाजपा ने गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई। भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने 29 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और दरभंगा की चुनावी सभाओं में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ “अशोभनीय, अपमानजनक और व्यक्तिगत टिप्पणियां” कीं। पार्टी ने कहा कि ये बयान न केवल प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं बल्कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं का भी उल्लंघन करते हैं।
 
भाजपा ने चुनाव आयोग से मांग की है कि राहुल गांधी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 123(4) के तहत कार्रवाई की जाए। साथ ही कांग्रेस नेता को सार्वजनिक रूप से बिना शर्त माफी मांगने का निर्देश देने की अपील की गई है।
 
बुधवार को राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर की रैली में प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा था, “उन्हें सिर्फ आपका वोट चाहिए। वोट के लिए वो कोई भी नाटक कर सकते हैं। अगर आप उनसे कहेंगे कि वोट के लिए डांस करो, तो वो डांस भी करेंगे।”
 
इस बयान के बाद भाजपा ने इसे प्रधानमंत्री के पद की गरिमा का अपमान बताया, जबकि कांग्रेस ने इसे चुनावी व्यंग्य करार दिया। पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा असल मुद्दों से भाग रही है और बिहार की जनता अब “झूठे नाटकों” से प्रभावित नहीं होगी।