आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चक्रवात ‘मोंथा’ से निपटने के लिए राज्य को हरसंभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया है।
मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात मोंथा मंगलवार सुबह तक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें दिन में फोन करके चक्रवात की तीव्रता और उठाए जा रहे एहतियाती कदमों की जानकारी ली।
मोंथा का शाब्दिक अर्थ सुगंधित फूल है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राज्य सरकार द्वारा उठाए गए राहत और एहतियाती कदमों की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।