आंध्र प्रदेश: चक्रवात ‘मोंथा’ तट से टकराया, अधिकारी हाई अलर्ट पर

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 27-10-2025
Andhra Pradesh: Cyclone 'Montha' hits the coast, officials on high alert
Andhra Pradesh: Cyclone 'Montha' hits the coast, officials on high alert

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक प्रखर जैन ने सोमवार को बताया कि चक्रवात ‘मोंथा’ के तट से टकराने की शुरुआत हो गयी है और इसे एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है।
 
तटीय जिलों में बारिश और तेज आंधी चल रही है।
 
जैन ने एक विज्ञप्ति में बताया, “चक्रवात टकराना शुरू हो गया है। तटीय जिलों में आंधी के साथ बारिश हो रही है।”
 
उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे यह तूफान जमीन के पास पहुंचेगा और तेज होता जाएगा। जैन ने बताया कि पिछले छह घंटों में चक्रवात 18 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ा और शाम तक यह विशाखापत्तनम से लगभग 560 किलोमीटर दूर था तथा मंगलवार सुबह तक इसके एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है।
 
उन्होंने बताया, “चक्रवाती तूफान 28 अक्टूबर की शाम या रात में एक भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में काकीनाडा के पास आंध्र प्रदेश के तट को पार कर सकता है।”