People will not forget 'Jungle Raj' for the next 100 years: PM Modi attacks RJD-Congress
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि बिहार में ‘‘जंगलराज’’ पर अगले 100 साल तक चर्चा होगी और विपक्ष अपने कुकृत्यों को छिपाने की कितनी भी कोशिश कर ले, जनता उसे माफ नहीं करेगी।
तेजस्वी यादव को बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किए जाने के बीच राजद-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘गठबंधन’ नहीं, बल्कि ‘लठबंधन’ (अपराधियों का गठबंधन) है क्योंकि दिल्ली और बिहार के इसके सभी नेता जमानत पर बाहर हैं।
मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने को कहा कि बुजुर्ग लोग युवाओं को ‘‘जंगलराज’’ के दौरान हुए अत्याचारों के बारे में जानकारी दें।
मोदी का इशारा उस समय की ओर था जब बिहार में राजद प्रमुख लालू प्रसाद मुख्यमंत्री थे।
ऑडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत: युवा संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में ‘जंगलराज’ को लोग अगले 100 साल तक नहीं भूलेंगे और विपक्ष अपनी करतूतों को छिपाने की कितनी भी कोशिश कर ले, जनता उसे माफ नहीं करेगी।
मोदी ने कहा, ‘‘मैं बिहार के सभी युवाओं से कहूंगा कि वे हर बूथ पर युवाओं को इकट्ठा करें और उस क्षेत्र के बुजुर्गों को बुलाकर ‘जंगलराज’ की पुरानी कहानियां सबको बताएं।’’
उन्होंने एक भाजपा कार्यकर्ता से बातचीत करते हुए कहा कि देश में विकास का एक ‘महायज्ञ’ चल रहा है, तथा केंद्र और बिहार में स्थिर सरकार के कारण चौतरफा काम हो रहा है।
मोदी ने कहा, ‘‘बिहार में हर क्षेत्र में, हर दिशा में काम हो रहा है। अस्पताल बन रहे हैं, अच्छे स्कूल स्थापित हो रहे हैं और नए रेल मार्ग विकसित किए जा रहे हैं। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि देश और बिहार में एक स्थिर सरकार है। जब स्थिरता होती है, तो विकास तेज होता है। यही बिहार की राजग सरकार की ताकत भी है।’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यही कारण है कि बिहार के युवा उत्साह से कह रहे हैं - ‘रफ्तार पकड़ चुका बिहार, फिर से एनडीए सरकार’।’’
उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव राज्य के इतिहास में एक नया अध्याय लिखने के लिए है और युवा इसमें अहम भूमिका निभाएंगे।
मोदी ने कहा कि बिहार के भाइयों और बहनों से बेहतर जनता के वोट की ताकत कोई नहीं समझता। उन्होंने राज्य के युवाओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध करें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 14 नवंबर को बिहार में महिला सशक्तीकरण का एक नया युग शुरू होगा, जब भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) फिर से सत्ता में आएगा।
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से उन महिलाओं की सूची बनाने को कहा जिन्हें अभी तक ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का लाभ नहीं मिला है और उन्हें योजना में शामिल करने का आश्वासन दिया।