People will give a befitting reply to those who practice the politics of 'katta, bitterness and jungle raj': Piyush Goyal
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि बिहार की जनता अब पूरी तरह जागरूक है और ‘‘कट्टा, कटुता और जंगलराज’’ की राजनीति करने वालों को इस बार विधानसभा चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी।
यहां भाजपा मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत में गोयल ने कहा कि बिहार आगे बढ़ रहा है और इस चुनाव को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि जनता समझ चुकी है कि उसे अब ‘जंगलराज’ नहीं चाहिए, जिसने कभी बिहार को पिछड़ेपन की ओर धकेल दिया था।
उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल ( राजद) और कांग्रेस सहित विपक्षी दल फिर से बिहार में अराजकता का माहौल पैदा करने की कोशिश में हैं, लेकिन जनता अब उनके झूठे वादों में नहीं आने वाली।
गोयल ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार के सुशासन में बिहार ने तेजी से प्रगति की है। ‘डबल इंजन’ की सरकार ने लोगों की सेवा और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में उल्लेखनीय काम किया है। देश ने देखा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार किस तरह विकास के पथ पर आगे बढ़ा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लालू यादव की सरकार और नीतीश कुमार की सरकार में अंतर बिहार की जनता भलीभांति जानती है। आज बिहार के लोग उद्यमी बन रहे हैं। राज्य में लगभग चार हजार स्टार्टअप काम कर रहे हैं, जो बिहार की नई ऊर्जा का प्रमाण है।’’
केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के संकल्प पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि यह केवल वादों का नहीं, बल्कि प्रतिबद्धता का दस्तावेज है, जो बिहार को नई गति देगा।
उन्होंने कहा, ‘‘एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने, बहनों को नए व्यवसाय के लिए 10 हजार रुपए की सहायता, एक करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने, किसानों को सम्मान निधि के तहत नौ हजार रुपए देने जैसी योजनाएं हर वर्ग के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेंगी।’’