पीडीपी राज्यसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस का समर्थन करेगी: महबूबा मुफ्ती

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 23-10-2025
PDP will support National Conference in Rajya Sabha elections: Mehbooba Mufti
PDP will support National Conference in Rajya Sabha elections: Mehbooba Mufti

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने बृहस्पतिवार को सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस को एक दिन बाद होने वाले राज्यसभा चुनाव में समर्थन देने की घोषणा की और कहा कि वह ‘‘फासीवादी ताकतों’’ को रोकना चाहती है।
 
जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिए जाने के बाद यहां पहला राज्यसभा चुनाव शुक्रवार को होगा।
 
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन देने और उनके उम्मीदवारों को वोट देने का फैसला किया है।’’
 
उन्होंने कहा कि भाजपा को जीत से दूर रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।
 
महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘‘पीडीपी, जिसके पास तीन वोट हैं, भाजपा को दूर रखने के लिए वोट करेगी। हम ऐसी पार्टी के लिए वोट करेंगे जो इसके लायक नहीं है, लेकिन हम यह ध्यान में रखकर वोट करेंगे कि हमें किसी भी कीमत पर फासीवादी और सांप्रदायिक ताकतों को रोकना है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन ये लोग (नेशनल कॉन्फ्रेंस) ऐसा नहीं सोचते। जब पीएजीडी बनाया गया था, तो हम जम्मू-कश्मीर को एक सामूहिक नेतृत्व देना चाहते थे ताकि भाजपा और उसके हमलों से लड़ा जा सके। लेकिन, जब उन्हें (नेशनल कॉन्फ्रेंस को) एहसास हुआ कि इससे उन्हें कोई फायदा नहीं है, तो उन्होंने इसे तोड़ दिया।’’
 
महबूबा मुफ्ती गुपकर गठबंधन घोषणापत्र (पीएजीडी) का जिक्र कर रही थीं, जो जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली की मांग करने वाले राजनीतिक संगठनों का एक समूह है।