समग्र विकास की अवधारणा ही विकसित उप्र और विकसित भारत की संकल्पना को साकार करेगी : आदित्यनाथ

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 14-08-2025
Only the concept of holistic development will make the concept of developed UP and developed India a reality: Adityanath
Only the concept of holistic development will make the concept of developed UP and developed India a reality: Adityanath

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि समग्र विकास की अवधारणा ही विकसित उत्‍तर प्रदेश और विकसित भारत की संकल्पना को साकार कर सकता है.
 
उत्तर प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के चौथे दिन बृहस्पतिवार को "विज़न 2047" दस्तावेज़ पर 24 घंटे की अनवरत चर्चा में विपक्ष को जवाब देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा ''समग्र विकास की अवधारणा ही विकसित उत्तर प्रदेश और विकसित भारत की संकल्पना को साकार कर सकता है.''
 
बुधवार से विधानसभा में शुरू हुई ''विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश, आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश'' विषय पर 24 घंटे की अनवरत चर्चा बृहस्पतिवार को भी जारी रही जिसमें आजादी के सौ वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के ''विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत'' के साथ ही ''विकसित उप्र-आत्मनिर्भर उप्र'' के संकल्प को जोड़ा गया.
 
आदित्यनाथ ने कहा '' भारत विकसित तब बनेगा, जब सभी राज्‍य इस दिशा में अपनी-अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे. अपनी भूमिका का निर्वहन करने की दृष्टि से पिछले 24 घंटे से अधिक समय से इस सदन में चर्चा का होना विकसित भारत की संकल्पनाओं को आगे बढ़ाने का विजन है.
 
पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के प्रति आभार और धन्यवाद देते हुए योगी ने कहा कि लोकतंत्र का मंच इसी गरिमा पूर्ण तरीके से, लोकतंत्र को इसी प्रकार पुष्ट करता हुआ आगे बढेगा.
 
विपक्ष द्वारा उठाए गए मसलों पर योगी आदित्यनाथ ने तंज कसते हुए कहा ''नेता प्रतिपक्ष बुजुर्ग हैं, अनुभवी हैं, वह बोलने का प्रयास करते हैं और जब अपने स्वयं के विवेक से बोलते हैं तो सही बात बोलते हैं और दूसरों द्वारा संचालित होने लगते हैं तो फिर उनको कभी-कभी ''मुर्गा'' भी याद आने लगता है.
 
मुख्‍यमंत्री ने कहा कि विरोधी दल के सदस्यों द्वारा कुछ अच्छी बात कही जा रही थी, ‘‘और मुझे उसी पर एक बात याद आयी।’’ यह कह कर उन्होंने शेर पढ़ा -
 
''बड़ा हसीन है इनकी जबान का जादू, लगाकर आग बहारों की बात करते हैं.
 
जिन्‍होंने रात में चुन-चुन के बस्तियां लूटी,वही नसीबों के मारों की बात करते हैं.
 
मुख्यमंत्री ने कहा ''पूरे प्रदेश और देश की नजर यहां उठे मुद्दों पर है. उप्र सिर्फ देश की सबसे बड़ी आबादी का राज्य भर नहीं है, यह भारत की सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करने वाला भी है। देश की एक प्रकार की ऊर्जा का केंद्र बिंदु भी है.