कांग्रेस की तुष्टीकरण नीति ने भारत को तोड़ा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 14-08-2025
Congress's appeasement policy broke India: Uttar Pradesh Chief Minister Adityanath
Congress's appeasement policy broke India: Uttar Pradesh Chief Minister Adityanath

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1947 में देश के विभाजन के लिए कांग्रेस नेतृत्व की ‘‘सत्ता की लालसा और तुष्टीकरण नीति’’ को जिम्मेदार ठहराते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि यह विभाजन सनातन भारत को खंडित करने वाली त्रासदी है.
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के मौके पर लखनऊ में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा.
 
उन्होंने 1947 के विभाजन को ‘‘कांग्रेस की तुष्टीकरण नीति का काला अध्याय’’ करार देते हुए कहा कि इस भीषण त्रासदी ने सनातन भारत की एकता को तोड़कर देश को पीड़ा दी.
 
उन्होंने कहा कि 14 अगस्त 1947 की विभाजन विभीषिका को याद करते हुए आज पूरा देश शोकाकुल है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2021 में इस दिन को स्मृति दिवस घोषित कर इतिहास को जीवंत किया.
 
एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और देशवासियों से इतिहास से सबक लेने की अपील की.
 
प्रदर्शनी में विभाजन के बाद हुई हिंसा और उससे प्रभावित लोगों से संबंधित तस्वीरें, अखबारों की कतरनें, राजकीय अभिलेख और विस्थापित परिवारों की संरक्षित सामग्रियां प्रदर्शित की गईं.
 
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘स्वतंत्रता के लिए क्रांतिकारियों ने फांसी के फंदे को गले लगाया, लेकिन कांग्रेस ने सत्ता के लालच में देश का बंटवारा कराया.’
 
उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिमी पाकिस्तान के लाहौर, कराची, रावलपिंडी एवं मुल्तान जैसे क्षेत्रों को हिंदू, सिख और बौद्ध विहीन बनाने का अभियान कांग्रेस की नीति का नतीजा था. आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘इस हिंसा में 15 से 20 लाख लोगों की जान गई और करोड़ों लोग विस्थापित हुए। यह अत्याचारों की पराकाष्ठा थी जिसे कांग्रेस ने बढ़ावा दिया.’’
 
उन्होंने कांग्रेस पर विस्थापितों के प्रति उदासीनता बरतने का भी आरोप लगाया.