आवाज द वॉयस /नई दिल्ली
Who Is New Pope : वेटिकन सिटी को अपना नया पोप मिल गया है. पोप फ्रांसिस के निधन के बाद से ही हर किसी की आंखे इसपर टिकीं हुई थी कि कौन बनेगा नया पोप. हालांकि, अब इसे लेकर इंतजार खत्म हो गया है. आपको बता दें कि इतिहास में पहली बार कैथोलिक चर्च अपने आध्यात्मिक गुरू के तौर पर एक अमेरिकी को चुना है,उनका नाम है रॉबर्ट प्रीवोस्ट. इसका एलान सेंट पीटर के स्क्वेयर में सीनियर कार्डिनल्स ने किया और यह भी बताया कि उन्हें पोप लियो XIV के नाम से जाना जाएगा.
अभिवादन को किया स्वीकार
सिस्टिन चैपल की चिमनी से जब सफेद धुआं निकला जिसके 70 मिनट के बाद ये कहा जाने लगा कि 135 कार्डिनल्स का सम्मेलन एक फैसले पर पहुंच गया है और उसे नया पोप मिल गया है. इसके बाद नए आध्यात्मिक नेता पोप सेंट पीटर बेसिलिका लोगों के सामने आए और लोगों के अभिवादन स्वीकार किया. इस बीच वह अपने पहले संबोधन में भावुक होते हुए पोप लियो XIV ने शांति की बात कही.
नए पोप लियो XIV
यहां आपको बता दें कि पोप लियो XIV का जन्म 14 सितंबर, 1955 को शिकागो, अमेरिका में हुआ था. इनके बारे में बताए तो ये अमेरिका के सबसे पुराने अमेरिकी कार्डिनल्स में से एक हैं. प्रीवोस्ट को दशकों का मिशनरी और पादरी का अच्छा अनुभव है. इसके अलावा सेंट ऑगस्टीन के आदेश में शामिल होने के बाद उन्हें साल 1980 में पेरू भेज दिया गया था. जहां उन्होंने एक दशक तक ट्रूजिलो में अपनी सेवा दी. इसके बाद साल 2014 में वह चिक्लेयो के बिशप बन गए. इसके बाद इन्हें पेरू की नागरिकता मिल गई. इसके बाद से उन्हें साल 2023 में तत्कालीन पोप फ्रांसिस ने प्रीवोस्ट को रोम में लाया ताकि वह दुनियाभर में बिशपों के चयन के लिए वेटिकन कार्यालय का नेतृत्व कर सकें. 2023 में इन्हें कार्डिनल बनाया गया था और फिर 2025 में उन्हें कार्डिनल-बिशप का पदभार संभाल दिया गया था.