तनाव के बीच 28 हवाई अड्डे 15 मई तक बंद, सरकार का फैसला

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 09-05-2025
Amidst tension, 28 airports will remain closed till May 15, government's decision
Amidst tension, 28 airports will remain closed till May 15, government's decision

 

नई दिल्ली


पाकिस्तान की ओर से उत्तर भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की बढ़ती घटनाओं के बीच भारत सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए देशभर के 28 हवाई अड्डों को 15 मई की सुबह 5:29 बजे तक बंद रखने की घोषणा की है। यह निर्णय नागरिक उड्डयन मंत्रालय और अन्य संबंधित एजेंसियों की उच्च स्तरीय बैठक के बाद लिया गया।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने पुष्टि की कि एयरलाइंस और हवाई अड्डा प्राधिकरणों को इस निर्णय की जानकारी दे दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि यह फैसला जनता की सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

इन प्रमुख हवाई अड्डों पर रोक

इंडिगो एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा कि नवीनतम सरकारी निर्देशों के अनुसार, जिन हवाई अड्डों से उड़ानें पूरी तरह रद्द की गई हैं, उनमें शामिल हैं –
श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, राजकोट, जोधपुर और किशनगढ़।इंडिगो ने अपने यात्रियों को आश्वस्त किया कि यह निर्णय आपकी सुरक्षा और संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।

एयर इंडिया ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बयान जारी कर कहा कि जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, चंडीगढ़, भुज, जामनगर और राजकोट के लिए उड़ानें 15 मई की सुबह तक रद्द रहेंगी।यात्रियों को फ्री री-शेड्यूलिंग या पूरी रिफंड की सुविधा दी जा रही है।

पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे की कार्रवाई

पाकिस्तानी सेना ने 7 और 8 मई की रात को भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते हुए ड्रोन और मिसाइलों के जरिए 36 से अधिक स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश की।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने शुक्रवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि 300 से 400 ड्रोन तैनात किए गए, जिनमें से कई को भारतीय सेना ने गतिज (काइनेटिक) और गैर-गतिज (नॉन-काइनेटिक) हथियारों से मार गिराया।

उन्होंने कहा,"पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारी-कैलिबर हथियारों से फायरिंग भी की। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए ड्रोन तुर्की निर्मित ‘असीसगार्ड सोंगर’ मॉडल हैं।"

सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने हमास शैली के हमलों की तर्ज पर जम्मू क्षेत्र में कम लागत वाले रॉकेटों का भी इस्तेमाल किया — जैसा कि इज़राइल में हमास द्वारा किया गया था।

भारत की जवाबी कार्रवाई: 'ऑपरेशन सिंदूर'

विशेषज्ञों के अनुसार, यह हमला भारत द्वारा "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत किए गए जवाबी एक्शन के बाद हुआ है। इस ऑपरेशन में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ढांचों को ध्वस्त किया था। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की गई थी।

इससे पहले, गुरुवार को भारत ने एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर ड्रोन विरोधी ऑपरेशन चलाकर 50 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था।रक्षा सूत्रों ने बताया कि भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने लाहौर में एक पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को भी निष्क्रिय किया, जो कि पश्चिमी मोर्चे पर एक रणनीतिक सफलता मानी जा रही है।