राजस्थान में मानसून सक्रिय, कई जगह भारी बारिश

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 07-07-2025
Monsoon active in Rajasthan, heavy rain in many places
Monsoon active in Rajasthan, heavy rain in many places

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
राजस्थान में मानसून की सक्रियता से बारिश का दौर जारी है और बीते 24 घंटे में राज्य में कई जगहों पर भारी बारिश हुई.
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के जयपुर केंद्र के अनुसार सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम व मध्यम से भारी बारिश हुई. इसने कहा कि इस दौरान कहीं-कहीं अतिभारी बारिश हुई. सर्वाधिक 132 मिलीमीटर बारिश सिकराय (दौसा) में हुई.
.
आईएमडी के अनुसार, ‘‘अलवर के राजगढ़ में 13 सेंटीमीटर, करौली के टोडाभीम में 12 सेंटीमीटर, दौसा के महवा में 10 सेंटीमीटर, बांसवाड़ा के सल्लोपाट व जयपुर के विराटनगर में सात सेंटीमीटर, डूंगरपुर के सागवाड़ा व सवाई माधोपुर के गंगापुर में चार—चार सेंटीमीटर बारिश हुई.’
 
इसने बताया कि चुरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पाली, भरतपुर व चित्तौड़गढ़ सहित अनेक जिलों में भी इस दौरान कई जगह एक सेंटीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई.
 
मौसम विभाग के अनुसार भरतपुर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में आगामी एक से दो दिन मध्यम से तेज व कहीं-कहीं भारी बारिश होने तथा दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है. इसने बताया कि बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी बारिश हो सकती है.