झारखंड: छठ पूजा के दौरान नदी में डूबने से दो की मौत, एक अज्ञात

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 27-10-2025
Jharkhand: Two dead, one unidentified after drowning in river during Chhath Puja
Jharkhand: Two dead, one unidentified after drowning in river during Chhath Puja

 

मेदिनीनगर (झारखंड)

झारखंड के पलामू जिले में छठ पूजा के अवसर पर सोन नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता है। पुलिस ने बताया कि रविवार को 'खरना' की रस्म निभाने के दौरान यह दुखद घटना हुई।

पुलिस के अनुसार, बिहार के रहने वाले कुल छह लोग पोखराही गांव (हुसैनाबाद थाना क्षेत्र) के पास नदी में स्नान करने गए थे। उनमें से तीन लोग नदी में गहरे पानी में चले गए और तेज धारा में बह गए, जबकि बाकी तीन लोग किनारे तक तैरने में सफल रहे।

हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि गोताखोरों ने अंकुश पासवान (22) और आदर्श चंद्रवंशी (22) के शव बरामद कर लिए हैं। दोनों बिहार के औरंगाबाद और गया जिले के निवासी थे। मृतक अपने ससुराल में पलामू आए थे ताकि वे छठ पर्व का उत्सव मना सकें।

एसडीपीओ (हुसैनाबाद) मोहम्मद स याकूब ने कहा कि नदी की तेज धार के कारण तीसरे व्यक्ति, रजनीश चंद्रवंशी, जो पोखराही गांव के रहने वाले हैं, का अब भी पता नहीं चल सका है और खोज अभियान जारी है।

पुलिस ने स्थानीय निवासियों और ग्रामीणों से अपील की है कि नदी में सुरक्षित स्थानों पर ही स्नान करें और खासकर पर्वों के दौरान सतर्क रहें।यह घटना छठ पर्व की खुशी के बीच एक गंभीर चेतावनी के रूप में सामने आई है, कि नदी में डूबने के जोखिम को नजरअंदाज करना जानलेवा साबित हो सकता है।