इजरायल ने दक्षिणी गाजा के राफा में किया हमला, सात लोगों की मौत

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 17-04-2024
Attack in Rafah
Attack in Rafah

 

तेल अवीव. इजरायल वायु सेना ने दक्षिणी गाजा के राफा में एक इमारत पर हमला किया. इस हमले में सात लोगों की मौत हो गई. इजरायली मीडिया के मुताबिक, हमला बुधवार सुबह हुआ. अमेरिका और इजरायल के अन्य सहयोगियों ने इजरायल से राफा पर हमला नहीं करने को कहा था क्योंकि इस क्षेत्र में लगभग 13 लाख लोगों की आबादी है.

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने अपनी यात्रा के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को सूचित किया था कि राफा पर इजरायली हमलों को रोका जाना चाहिए. मिस्र को चिंता है कि राफा पर हमले से मिस्र के सिनाई क्षेत्र में शरणार्थियों का पलायन हो जाएगा, जो राफा के साथ सीमा साझा करता है.

पिछले साल 7 अक्टूबर के हमास के हमले के बाद 27 अक्टूबर 2023 को गाजा में इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) के जमीनी आक्रमण के बाद से 33 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए.

मोसाद और शिन बेट सहित इजरायली खुफिया एजेंसियों ने इजरायली युद्ध कैबिनेट को राफा क्षेत्र में अधिकांश बंधकों की मौजूदगी की जानकारी दी है और हमास के आतंकवादी उन्हें मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें :  यूपीएससी में कामयाबी हासिल करने वाले आतिफ वकार बोले, अब्बू कहते थे बेटा हौसला नहीं हारना
ये भी पढ़ें :  यूपीएससी 2023 रिजल्ट: छह साल बाद मुस्लिम उम्मीदवारों का जलवा, जामिया और एएमयू के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन