दरगाह हजरतबल के इमाम सईद अहमद फारूकी का निधन

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 30-08-2023
Imam Sayeed Ahmed Farooqui
Imam Sayeed Ahmed Farooqui

 

श्रीनगर . दरगाह हजरतबल के इमाम मौलाना सईद अहमद फारूकी का संक्षिप्त बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया . मौलाना सईद अहमद फारूकी पिछले दो दशकों से अधिक समय से दरगाह हजरतबल में नियमित पांच वक्त की नमाज पढ़ा रहे थे .

मौलाना सईद अहमद फारूकी का आज शाम यहां हजरतबल इलाके में उनके घर पर संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया . उनका नमाज-ए-जनाजा ईशा की नमाज के बाद दरगाह हजरतबल के लॉन में आयोजित किया गया . आलिमों ने उनकी खिदमत को इस मौके पर याद किया . उनके निधन के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई .

 


ये भी पढ़ें :   जानिए, क्यों गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को कमीशंड आफिसर नहीं बना सकती सेना


ये भी पढ़ें :   इस्लाम में भाई-बहनों के अधिकार


ये भी पढ़ें :  जब मुग़ल राखी के बंधन से बंधे, और की अपनी हिंदू बहन की हिफ़ाज़त