बीएसएफ ने सांबा सेक्टर में बड़ी घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, सीमा पर बढ़ी चौकसी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 09-05-2025
BSF foiled a major infiltration attempt in Samba sector, vigilance increased on the border
BSF foiled a major infiltration attempt in Samba sector, vigilance increased on the border

 

जम्मू

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध आतंकवादियों की एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब दोनों देशों के बीच सीमा पर हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं और आए दिन ड्रोन तथा मिसाइल हमलों की घटनाएं हो रही हैं.

बीएसएफ ने शुक्रवार तड़के अपने आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर बताया,“बीएसएफ ने 8 मई 2025 को रात करीब 11 बजे जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को नाकाम किया।.

बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, घुसपैठियों की गतिविधि को निगरानी उपकरणों की मदद से समय रहते पहचान लिया गया, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया.

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि क्या मुठभेड़ में कोई आतंकवादी घायल या मारा गया है. अधिकारियों ने बताया कि इलाके की पूरी तरह से तलाशी सुबह के समय ली जाएगी, जिसके बाद अधिक जानकारी सामने आ सकेगी.

यह घुसपैठ की कोशिश ऐसे दिन हुई है जब भारत ने पाकिस्तान द्वारा जम्मू, पठानकोट, उधमपुर समेत कई इलाकों में किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों को सफलतापूर्वक विफल किया था. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां इस कोशिश को एक समन्वित रणनीति के हिस्से के रूप में देख रही हैं, जिसका मकसद भारतीय सीमाओं में अस्थिरता फैलाना हो सकता है.

बीएसएफ ने कहा है कि वह पूरी सतर्कता के साथ सीमा की निगरानी कर रही है और किसी भी तरह की घुसपैठ या आतंकी हरकत को सफल नहीं होने देगी.