राष्ट्र सेविका समिति की पूर्व प्रमुख प्रमिला ताई मेढ़े का निधन

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 31-07-2025
Former head of Rashtra Sevika Samiti Pramila Tai Medhe passed away
Former head of Rashtra Sevika Samiti Pramila Tai Medhe passed away

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की महिला शाखा ‘राष्ट्र सेविका समिति’ की पूर्व प्रमुख संचालिका प्रमिला ताई मेढ़े का बृहस्पतिवार सुबह नागपुर में निधन हो गया। वह 97 साल की थीं.
 
संघ के एक पदाधिकारी ने बताया कि मेढ़े पिछले तीन महीने से अस्वस्थ थीं और बीते 15 दिनों से उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी.
 
‘राष्ट्र सेविका समिति’ की ओर से जारी बयान के अनुसार, मेढ़े ने नागपुर स्थित देवी अहिल्या मंदिर (जहां वह रहती थीं) में सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर अंतिम सांस ली। मेढ़े संगठन की चौथी संचालिका थीं.
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर मेढ़े के निधन पर शोक जताया.
 
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘राष्ट्र सेविका समित की प्रमुख संचालिका रहीं श्रद्धेय प्रमिला ताई मेढ़े जी के देहावसान से अत्यंत दुख हुआ है. उनका संपूर्ण जीवन समाज और राष्ट्र सेवा को समर्पित रहा। महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में उनके अमूल्य योगदान को सदैव याद किया जाएगा. ईश्वर शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों को संबल प्रदान करे. ओम शांति.’’
 
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और ‘राष्ट्र सेविका समिति’ की वर्तमान प्रमुख शांतक्का ने देवी अहिल्या मंदिर पहुंचकर मेढ़े को श्रद्धांजलि अर्पित की.
 
भागवत ने मेढ़े को श्रद्धांजलि देने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेढ़े के निधन से हमारे बीच से स्नेह का एक स्रोत चला गया है. उन्होंने पूर्वोत्तर में कठिन परिस्थितियों में कड़ी मेहनत की थी, जो हमारे लिए एक मिसाल है. उनकी कमी खलेगी, लेकिन साथ ही उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।’’
 
भागवत ने कहा कि राष्ट्र ने एक मातृतुल्य महिला और निस्वार्थ सेवा का आजीवन पथप्रदर्शक खो दिया है.
 
मेढ़े को समर्पण का एक जीवंत उदाहरण बताते हुए भागवत ने कहा कि समिति के कार्य में उनका योगदान एक बलिदान की अग्नि में अर्पित जीवन के समान है.
 
भागवत ने कहा, ‘‘उन्होंने अपना पूरा जीवन समिति के लिए समर्पित कर दिया. यहां तक कि उन्होंने मरने के बाद अपना शरीर दान करने का संकल्प लिया।’’
 
‘राष्ट्र सेविका समिति’ प्रमुख शांतक्का ने कहा कि मेढ़े बहुत मेहनती थीं.
 
उन्होंने कहा, ‘‘वह हमेशा बहुत सक्रिय और सतर्क रहती थीं और सभी मुद्दों पर हमारा मार्गदर्शन करती थीं. उनका जीवन बहुत अनुशासित था और उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत रहेगा.’’
 
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से मेढ़े को श्रद्धांजलि दी.
 
उन्होंने लिखा, ‘‘राष्ट्र सेविका समिति की पूर्व संचालिका प्रमिला ‘मौसी’ मेढ़े जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. प्रमिला मौसी जी ने देश में राष्ट्र सेविका समिति के कार्य के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. उनका पूरा जीवन राष्ट्रभक्ति और नारी सशक्तिकरण के लिए समर्पित रहा.’’
 
संघ के एक पदाधिकारी ने कहा कि लाखों स्वयंसेवकों ने एक मातृतुल्य महिला को खो दिया है, जिनके साथ वे अपने दिल की हर बात खुलकर साझा कर सकते थे.