भारत और मध्य एशिया में सुरक्षा और समृद्धि के लिए सहयोग जरूरी: मोदी

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 27-01-2022
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत और मध्य एशिया के बीच क्षेत्रीय सुरक्षा और समृद्धि के लिए आपसी सहयोग जरूरी है.


मोदी ने गुरूवार को पहली भारत-मध्य एशिया समिट को संबोधित करते हुए कहा मैं भारतीय ²ष्टिकोण से इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि मध्य एशिया एक एकीकृत और पड़ोस में भारत के ²ष्टिकोण का केंद्र है. दूसरा उद्देश्य हमारे सहयोग को एक प्रभावी ढांचा देना है. यह विभिन्न स्तरों पर और विभिन्न हितधारकों के बीच नियमित बातचीत की रूपरेखा स्थापित करेगा. तीसरा उद्देश्य हमारे सहयोग के लिए एक महत्वाकांक्षी रोडमैप तैयार करना है. इसके माध्यम से, हम अगले 30 वर्षों के लिए क्षेत्रीय संपर्क और सहयोग के लिए एक एकीकृत ²ष्टिकोण अपनाने में सक्षम होंगे.

 

विदेश मंत्रालय की ओर से गुरुवार को इस वर्चुअल समिट का आयोजन किया जिसमें सभी पांच मध्य एशियाई देशों के प्रमुखों - कजाकिस्तान , किर्गिस्तान , ताजिकिस्तान , तुर्कमेनिस्तान और उज़्बेकिस्तान गणराज्य के प्रमुखों ने भाग लिया. यह भारत-मध्य एशिया वार्ता की तीसरी बैठक का विस्तार है जो 19 दिसंबर 2021 को नई दिल्ली में भारत के विदेश मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी. उसमें उन देशों के विदेश मंत्रियों ने भाग लिया था.

 

मोदी ने कहा कि कजाकिस्तान भारत की ऊर्जा सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण भागीदार बन गया है. उज्बेकिस्तान के साथ हमारे बढ़ते सहयोग में हमारी राज्य सरकारें भी सक्रिय भागीदार हैं. इसमें मेरा राज्य गुजरात भी शामिल है. शिक्षा और हाई एल्टीट्यूड शोध में किर्गिस्तान के साथ हमारी सक्रिय भागीदारी है और वहां हजारों भारतीय छात्र पढ़ रहे हैं.

 

मोदी ने कहा ताजिकिस्तान के साथ, हमारे बीच लंबे समय से सुरक्षा सहयोग है और हम इसे लगातार मजबूत कर रहे हैं. तुर्कमेनिस्तान क्षेत्रीय संपर्क के क्षेत्र में भारतीय दृष्टिकोण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो अश्गाबात समझौते में हमारी भागीदारी से स्पष्ट है.