मुसलमानों की उपेक्षा पर कांग्रेस प्रचारक नसीम खान ने दिया इस्तीफा, एआईएमआईएम ने दिया लोकसभा टिकट का ऑफर

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 27-04-2024
Congress campaigner Naseem Khan resigns over neglect of Muslims, AIMIM offers Lok Sabha ticket
Congress campaigner Naseem Khan resigns over neglect of Muslims, AIMIM offers Lok Sabha ticket

 

छत्रपति संभाजीनगर. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने शनिवार को राज्य कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एम. आरिफ नसीम खान को अपनी पार्टी छोड़ने और उनकी पार्टी से मुंबई में लोकसभा चुनाव लड़ने की पेशकश की.

एआईएमआईएम के महाराष्ट्र के अध्यक्ष और सांसद सैयद इम्तियाज जलील ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि खान ने केवल स्टार प्रचारक के रूप में और कांग्रेस चुनाव अभियान समिति से ही इस्तीफा क्यों दिया.

जलील ने खान से कहा," उचित तो यह है कि आपको उस पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिए, जो केवल मुस्लिमों को वोट चाहती है, लेकिन उनका नेतृत्व नहीं. ये पार्टियां दलितों और मुसलमानों के लिए कुछ नहीं करेंगी, लेकिन हम आपके लिए तैयार हैं."

जलील ने कहा,"आरिफ भाई, आप एआईएमआईएम के टिकट पर चुनाव क्यों नहीं लड़ते, हम आपको मुंबई में टिकट देने को तैयार हैं, भले ही हमने पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है, लेकिन मैं आपको गारंटी देता हूं कि हम उसे हटा देंगे और आपको कहीं से भी चुनाव मैदान में उतारेंगे."

जलील की पेशकश पर खान ने सावधानी बरतते हुए कहा, "मैं इस समय किसी भी राजनीतिक दल के किसी भी प्रस्ताव पर टिप्पणी नहीं कर सकता, मैं कांग्रेस का हिस्सा हूं." जलील ने खान से मुंबई से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए हिम्मत दिखाने और एआईएमआईएम की पेशकश को स्वीकार कर कांग्रेस छोड़ने का आह्वान किया.

जलील ने कहा, आपको ऐसी पार्टी में नहीं रहना चाहिए, जहां आपका सम्मान नहीं है. उन्होंने खान को चेताया कि यदि वह यह मौका चूक गए, तो उन्हें कांग्रेस में दरी बिछाने तक सीमित कर दिया जाएगा और पार्टी में मुसलमानों व दलितों की उपेक्षा जारी रहेगी.

2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-महा विकास अघाड़ी द्वारा राज्य में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट न देने सेे नसीम खान के नाराजगी जताने पर एआईएमआईएम उन्हें लुभाने में लगी है.

 

ये भी पढ़ें :   डॉ एजाज अली बता रहे हैं, मुस्लिमों को सत्ताधारी पार्टी से क्यों नहीं उलझना चाहिए
ये भी पढ़ें :   लोहिया की विरासत के लिए अखिलेश, सुब्रत और इमरान में होगी दिलचस्प फाइट
ये भी पढ़ें :   कन्नौज लोकसभा : खुशबू के शहर में बसपा उम्मीदवार इमरान बिन ज़फ़र की विकास को लेकर लड़ाई
ये भी पढ़ें :   अमीर खुसरो का 720 वां उर्स शुरु, शेख बुरहानुद्दीन के पांच दिवसीय उर्स में भी देशभर से पहुंच रहे जायरीन