आवाज द वॉयस /नई दिल्ली
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर चंडीगढ़ प्रशासन ने केंद्र शासित प्रदेश के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं.
शुक्रवार को यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘चंडीगढ़ प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं कि सभी विभागों/बोर्ड/निगमों के कर्मचारियों को चंडीगढ़ में ही अपने मुख्यालय या स्टेशन में उपस्थित रहना चाहिए और अगले आदेश तक इसे नहीं छोड़ना चाहिए.’’
इसमें कहा गया है, ‘‘पहले स्वीकृत सभी छुट्टी रद्द कर दी गई हैं, जब तक कि संबंधित सचिव द्वारा नए सिरे से मंजूरी न दी जाए और वह भी असाधारण परिस्थितियों में.’’
दोनों देशों के बीच तनाव उस समय और बढ़ गया जब पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल हैं. भारत ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों को विफल कर दिया.