दरभंगा/मुजफ्फरपुर
बिहार के दरभंगा ज़िले में शनिवार शाम को मुहर्रम जुलूस के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक ताजिया हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आ गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 24 अन्य लोग झुलस कर घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और ज़्यादातर की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में बताया कि यह हादसा सकतपुर थाना क्षेत्र के काकोरहा गांव में हुआ, जब मुहर्रम जुलूस का एक ताजिया हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया। उन्होंने कहा,"हादसे में एक युवक की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए हैं। प्रशासन और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।"
प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है, जबकि स्थानीय लोगों में गहरा शोक और आक्रोश देखा गया।
मुजफ्फरपुर में दो समुदायों के बीच झड़प
इधर, मुजफ्फरपुर ज़िले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के गौरीहार इलाके में मुहर्रम जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में दो लोग घायल हो गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुशील कुमार ने बताया,"जुलूस के दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हुई, जो जल्द ही झड़प में बदल गई। पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच जारी है।"
पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से दोनों घटनाओं को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।