दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी के सरकारी आवास पर हमला, पांच गिरफ्तार

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 22-09-2021
दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी के सरकारी आवास पर हमला
दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी के सरकारी आवास पर हमला

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-मुस्लिमीन के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली में सरकारी आवास पर  तोड़फोड़ की गई. इस मामले में पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं. घटना पर तीखी प्रतिक्रिया हो रही है.
 
बताते हैं कि असमाजिक तत्तवों ने घर में घुस कर तोड़फोड़ की. घर के दरवाजे, खिड़कियां तोड़ डालीं. इस बीच दिल्ली पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. घटना के वक्त असदुद्दीन ओवैसी अपने सरकारी आवास पर नहीं थे.
 
घटना के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मेरे दिल्ली आवास में घुसकर चरमपंथीसंगठनों के लोगों ने तोड़फोड़ की. इनकी यह कायरता प्रसिद्ध करती है. वे हमेशा की तरह भीड़ में अकेले नहीं थे. उन्होंने एक समय चुना जब मैं घर पर नहीं था. वे कुल्हाड़ियों और लाठी से लैस थे. उन्होंने मेरे घर पर पथराव किया. मेरी नेमप्लेट तोड़ दी.
 
नई दिल्ली डीसीपी दीपक यादव ने कहा कि आरोपी के बारे में पूरी जानकारी निकाली जा रही है. एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ओवैसी के सरकारी आवास पर हमला निंदनीय है. उन्होंने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
 
उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग कार्यालय के पास किसी सांसद के घर पर इस तरह का हमला होता है तो यह स्पष्ट है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है. इन नफरत करने वालों के पीछे कौन छिपा है?
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमलावर दिल्ली के मंडोली इलाके के रहने वाले थे. हमलावर का वीडियो भी वायरल हो रहा है. हमलावर ने खुद की पहचान एक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार के रूप में की है.
 
बंगले की केयरटेकर दीपा ने मीडिया को बताया कि कुछ लोग नारे लगा रहे थे. फिर उन्होंने बंगले के अंदर ईंटें फेंक दीं. पुलिस ने कहा कि फोन कॉल के जरिए घटना की सूचना पीसीआर को दी गई. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.