मिर्जापुर में ट्रेन की चपेट में आने से छह महिलाओं की मौत

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 05-11-2025
Six women died after being hit by a train in Mirzapur.
Six women died after being hit by a train in Mirzapur.

 

मिर्जापुर

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बुधवार सुबह चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से छह महिलाओं की मौत हो गई। यह जानकारी उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने दी।त्रिपाठी ने बताया कि दुर्घटना सुबह लगभग साढ़े नौ बजे तब हुई जब कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए आए यात्री 13309 चौपन-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन से पटरी की ओर उतर गए। इसी दौरान सामने से आ रही 12311 नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन उनकी चपेट में आ गई।

पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रशांत वर्मा ने कहा कि मृतकों में सभी महिलाएं हैं। पांच की पहचान सविता (37), साधना (16), शिव कुमारी (12), अंजू देवी (20) और कलावती (50) के रूप में हुई है। अधेड़ उम्र की एक महिला का शव इतना क्षत-विक्षत था कि उसकी पहचान नहीं हो पाई। सभी शव पोस्टमार्टम के लिए मिर्जापुर भेज दिए गए हैं।

त्रिपाठी ने बताया कि चौपन-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर चार पर रुकी थी, लेकिन यात्री फुटओवर ब्रिज होने के बावजूद दूसरी तरफ पटरी पार करने लगे, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। राष्ट्रीय और राज्य आपदा मोचन बलों को भी मौके पर भेजा गया है।

केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट कर घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिला अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। सांसद ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की।