एयरटेल के नए प्रीपेड पैक में नेटफ्लिक्स, ज़ी5, जियोहॉटस्टार और 25+ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का धमाका

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 13-09-2025
Airtel's new prepaid pack comes with Netflix, Zee5, JioHotstar and 25+ OTT platforms
Airtel's new prepaid pack comes with Netflix, Zee5, JioHotstar and 25+ OTT platforms

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की बाढ़ ने मनोरंजन प्रेमियों के लिए कंटेंट की कमी तो खत्म कर दी है, लेकिन अलग-अलग सब्सक्रिप्शन याद रखना, लॉगिन क्रेडेंशियल्स और रिन्यूअल डेट्स ट्रैक करना अक्सर झंझटभरा हो जाता है. अब इन परेशानियों का हल लेकर आया है एयरटेल। कंपनी के नए प्रीपेड पैक्स के साथ 25 से अधिक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स – जिनमें नेटफ्लिक्स, जियोहॉटस्टार, ज़ी5 जैसी लोकप्रिय सेवाएं शामिल हैं – का एक्सेस एक ही पैक में मिल रहा है.
 
एक पैक में 25+ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स

एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले प्रीमियम के जरिए यूज़र एक ही जगह 25+ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का मज़ा ले सकते हैं. इनमें ज़ी5, सोनीलिव, सनएनएक्सटी, लायंसगेट प्ले, आहा, होईचोई, मनोरमा मैक्स जैसी क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्ट्रीमिंग सेवाएं शामिल हैं. साथ ही एमएक्स प्लेयर और वीआरओटीटी जैसे फ्री स्ट्रीमिंग ऑप्शन्स भी मिलते हैं.
 
इस प्लेटफॉर्म पर 50,000 से अधिक फिल्में, शोज़ और वेब सीरीज़ के साथ लाइव टीवी चैनल्स और क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, रेसलिंग जैसी स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध है.
 
नेटफ्लिक्स और बाकी ओटीटी कैसे क्लेम करें

अगर आप ₹279 के एयरटेल पैक से रिचार्ज करते हैं तो नेटफ्लिक्स का बेसिक सब्सक्रिप्शन एयरटेल के जरिए एक्टिवेट किया जा सकता है. इसके लिए एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले ऐप डाउनलोड कर अपने एयरटेल मोबाइल नंबर से लॉगइन करें और “क्लेम योर ओटीटी सब्सक्रिप्शन” पर टैप करें. ईमेल आईडी से लॉगइन या नया अकाउंट बनाकर पासवर्ड सेट करें. नेटफ्लिक्स प्लान चुनकर ‘एक्सेप्ट’ पर टैप करते ही सब्सक्रिप्शन एक्टिव हो जाएगा. फिर नेटफ्लिक्स ऐप डाउनलोड कर लॉगइन करें और कंटेंट देखना शुरू करें.
 
ज़ी5 और जियोहॉटस्टार जैसी बाकी सेवाओं के लिए भी ऐप के भीतर ‘क्लेम’ करना होता है. ज़ी5 के मामले में यह आपको उसके ऐप पर रीडायरेक्ट कर देता है, जबकि जियोहॉटस्टार आमतौर पर ऑटो-एक्टिवेट हो जाता है.
 
सभी डिवाइस पर सपोर्ट

एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले ऐप एंड्रॉयड और iOS मोबाइल डिवाइस पर चलता है। डेस्कटॉप के लिए airtelxstream.in वेबसाइट और स्मार्ट टीवी के लिए एंड्रॉयड टीवी व एप्पल टीवी सपोर्ट मौजूद है। एयरटेल एक्सस्ट्रीम बॉक्स के जरिए प्री-इंस्टॉल्ड प्लेटफॉर्म फीचर्स का बेहतर अनुभव लिया जा सकता है.
 
सब्सक्रिप्शन और रिन्यूअल की चिंता खत्म

एयरटेल के प्रीपेड पैक सभी ओटीटी सब्सक्रिप्शन को एक ही जगह समेट देते हैं। “माय प्लान्स” सेक्शन में यूज़र अपने एक्टिव सब्सक्रिप्शन, वैधता और रिन्यूअल डेट्स आसानी से देख सकते हैं.
 
एयरटेल के ये प्रीपेड पैक ओटीटी कंटेंट खपत के तरीके को बदल रहे हैं। नेटफ्लिक्स, ज़ी5, जियोहॉटस्टार और 25+ रीजनल व इंटरनेशनल ओटीटी चैनलों का कॉम्बिनेशन न सिर्फ किफायती है, बल्कि मनोरंजन को आसान और सुविधाजनक भी बनाता है.
 
रिचार्ज करें, ऐप के ‘माय प्लान्स’ सेक्शन में अपना ओटीटी सब्सक्रिप्शन क्लेम करें और प्रीमियम कंटेंट का आनंद तुरंत लेना शुरू करें.