आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
लक्जरी वाहन कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने सोमवार को कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी खुदरा बिक्री अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई। सितंबर में रिकॉर्ड बिक्री और नवरात्र के दौरान 2,500 से अधिक इकाइयों के पंजीकरण ने इसमें अहम भूमिका निभाई।
कंपनी ने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में 5,119 इकाइयों की बिक्री हुई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बेची गई 5,117 इकाइयों के लगभग बराबर है।
पिछले महीने नवरात्र के दौरान सिर्फ नौ दिनों में ही कंपनी ने 2,500 से अधिक वाहन बेच दिए जो भारत में उसके किसी भी त्योहारी मौसम की सर्वाधिक बिक्री है।
कंपनी ने कहा कि नवरात्र के दौरान जोरदार मांग के चलते सितंबर महीने में उसके इतिहास का सबसे अच्छा मासिक प्रदर्शन रहा। सितंबर 2025 में बिक्री में सालाना आधार पर 36 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी संतोष अय्यर ने कहा, “जीएसटी 2.0 सुधारों के बाद मिली ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया और पहले से स्थगित मांग आने से हमने सितंबर में सर्वश्रेष्ठ बिक्री हासिल की है।”
अय्यर ने उम्मीद जताई कि यह त्योहारी खरीदारी रुझान अक्टूबर में भी जारी रहेगा। कंपनी को धनतेरस और दिवाली के समय बिक्री और बढ़ने की उम्मीद है।