यात्रा मंच इक्सिगो 1,296 करोड़ रुपये में प्रोसस को 10.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 10-10-2025
Travel platform ixigo to sell 10.1 per cent stake to Prosus for Rs 1,296 crore
Travel platform ixigo to sell 10.1 per cent stake to Prosus for Rs 1,296 crore

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 यात्रा मंच इक्सिगो ने शुक्रवार को कहा कि वह इक्विटी शेयरों के तरजीही निर्गम के जरिये वैश्विक प्रौद्योगिकी निवेशक प्रोसस से 1,296 करोड़ रुपये जुटाएगा।
 
इक्सिगो (ले ट्रैवेन्यूज़ टेक्नोलॉजी लिमिटेड) ने शेयर बाजार को बताया कि वह 1,295.56 करोड़ रुपये में प्रोसस (एमआईएच इन्वेस्टमेंट्स वन बी.वी.) को 10.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रहा है.
 
दी गई जानकारी के मुताबिक इक्सिगो के निदेशक मंडल ने 1,295.56 करोड़ रुपये में 4,62,70,092 इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी है। यह संख्या कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 10.1 प्रतिशत है.
 
कंपनी ने बताया कि यह निवेश 280 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर किया जाएगा। इस राशि का इस्तेमाल विस्तार योजनाओं के वित्त पोषण, कार्यशील पूंजी की जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.