अहद रजा मीर ने फिल्म में चुंबन सीन क्या किया पाकिस्तानी मोरल पुलिस हाथ धोकर पीछे पड़ गई
मलिक असगर हाशमी /नई दिल्ली
पाकिस्तान में फिल्मों की बदहाली पर रोना-रोने वाले बहुत मिलेंगे. मगर जब कोई अच्छी फिल्म आए तो उसकी तारीफ करने की बजाए कोई न कोई बहाना बनाकर उसके पीछे ऐसे पड़ेंगे जब तक कि उसमें काम करने वालों के हौसले पस्त न हो जाएं. यही कुछ झेल रहे हैं अदाकार अहद रजा मीर. एक फिल्म के छोटे से चुंबन दृश्य को लेकर पाकिस्तान के लोग हाथ धोकर पीछे पड़ गए हैं.
पाकिस्तान का पूरा ट्विटर समाज इस वक्त उनके पीछे है. बता दूं कि अहद रजा मीर नेटफ्लिक्स शो में कास्ट होने वाले पहले पाकिस्तानी हैं. उनपर गौरवान्वित होने के बाजाए पाकिस्तानी मोरल पुलिस उन्हें कटघरे में खड़ा करने पर आमादा है.
रजा का कसूर बस इतना है कि उन्हांेने नेटफ्लिक्स के नए शो ‘रेजिडेंट ईविल’ में एक छोटा किसिंग सीन किया है.शो के एक दृश्य में अहद का चरित्र अर्जुन अपने सह-कलाकार जेड को चूम रहा है, जिसे एला बालिंस्का ने निभाया है.
यह एक छोटा दृश्य है. चुंबन का सीन भी छोटा है, पर पाकिस्तानी भड़के हुए हैं. हमेशा की तरह, नैतिक पुलिसिंग याद दिला रहा है कि यह पाकिस्तान का इस्लामी गणराज्य है.
इसमें ऐसे ‘ कृत्यों’ की कोई जगह नहीं. अलग बात है कि तर्क देने वाले यह भूल जाते हैं, या जानबूझकर अनदेखा करते हैं कि धर्म व्यक्तिगत मामला है. एक व्यक्ति के विचारों और विश्वासों को हर किसी पर थोपना उचित नहीं.
भले ही पाकिस्तान एक इस्लामी गणराज्य ही क्यों न हो. साथ ही, यह तथ्य कि पाकिस्तान में गैर-मुसलमान भी मौजूद हैं, जो इस तरह के लोगों द्वारा हमेशा परेशान किए जाते हैं.
बहरहाल,नैतिक पुलिसकर्मी जानबूझकर मशहूर हस्तियों को अपना निशाना बनाते हैं ताकि वे भी सुर्खियों में बने रहें. मगर इनकी इन्ही हरकतों से
दुनिया में पाकिस्तान को लेकर छवि बन गई है कि इस देश में लोकतंत्र के लिए कोई जगह नहीं है. क्या यही पाकिस्तानी है?
सोशल मीडिया पर रजा के एक हिमायती कहते हैं- जैसे पाकिस्तानी दूसरे इंसान को चूमने में असमर्थता के साथ पैदा हुए हैं. दूसरी तरफ मोरल पुलिसिंग वाले एक ट्वीटर हैंडल ने रजा से पूछा कि क्या धर्म, नैतिकता और रीति-रिवाज इतने महत्वहीन हैं कि उन्हें यह करना पड़ा. एक यूजर ने पूछा कि कैसे अहद ने उनसे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ इस तरह के दृश्य देखने की उम्मीद की, जो हमें आश्चर्यचकित करता है.
नैतिक पुलिसिंग वाले यहीं नहीं रूकते.अजीब तरह से, उनके और उनकी पूर्व पत्नी सजल के बीच बहुत सारी तुलनाएं करने में भी पीछे नहीं. सजल ने एक बार हॉलीवुड फिल्म में एक भूमिका को यह कहते हुए ठुकरा दिया था कि इसमें बोल्ड सीन है.
लोग इस तथ्य की ओर इशारा करते हुए उनकी पत्नी की प्रशंसा कर रहे हैं. इससे पहले अभिनेत्री माहिरा खान भी सिगरेट पीने को लेकर मोरल पुलिस के निशाने पर आ चुकी हैं.इस कहानी का मोरल ऑफ द स्टोरी यह है कि पाकिस्तानियों को वास्तव में जीने और जीने दो सीखने की जरूरत है.
कई मायनों में, जब आप अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता या धार्मिक अल्पसंख्यकों के बारे में सोचते हैं तो यह शायद सबसे कम महत्वपूर्ण होता है. लेकिन इस तरह के छोटे-छोटे मामलों में लोगों को अपना काम करने देने में हमारी विफलता एक बड़ी समस्या को दर्शाती है.