आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
इस साल अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे, जिनमें भारतीय नौसेना के अधिकारी विनय नरवाल भी शामिल थे। 16 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने के बाद, विनय और उनकी पत्नी हिमांशी हनीमून के लिए पहलगाम गए थे, जहां हमले में विनय की मौत हो गई।
इस दर्दनाक घटना के बाद हिमांशी की अपने पति के पार्थिव शरीर के पास बैठी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसने पूरे देश को भावुक कर दिया था।
अब चर्चा है कि ‘बिग बॉस 19’ के निर्माताओं ने हिमांशी को शो में भाग लेने का प्रस्ताव दिया है। उनका मानना है कि हिमांशी की जीवन-गाथा और संघर्ष दर्शकों से गहरा जुड़ाव बना सकते हैं। हालांकि, अभी तक शो के निर्माताओं की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सोशल मीडिया पर यह भी कहा जा रहा है कि हिमांशी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता एल्विश यादव की दोस्त हैं और उन्हें खास निमंत्रण मिला है। लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह वास्तव में शो का हिस्सा बनेंगी या नहीं।
गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 19’ का नया सीजन 24 अगस्त से शुरू होगा और इसके प्रतिभागियों की सूची को लेकर पहले से ही जबरदस्त चर्चा है।