आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
यशराज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वार 2’ का पहला गाना ‘आवन जावन’ आखिरकार आज रिलीज़ हो गया है, और इसमें कियारा आडवाणी और ऋतिक रोशन की दिल छू लेने वाली रोमांटिक केमिस्ट्री ने फैन्स का दिल जीत लिया है. खास बात ये है कि गाने को कियारा आडवाणी के जन्मदिन के मौके पर लॉन्च किया गया है.
इस रोमांटिक ट्रैक को अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने गाया है, जबकि संगीत प्रीतम ने दिया है और दिल को छू जाने वाले बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। ये वही टीम है जिसने 'केसरिया' जैसे सुपरहिट गीत को जन्म दिया था.
गाने में ऋतिक और कियारा को अलग-अलग लोकेशनों पर घूमते और रोमांस करते देखा जा सकता है. जहां कियारा अपने ग्लैमरस लुक्स से दिल चुरा लेती हैं, वहीं ऋतिक अपने सिग्नेचर डांस स्टेप्स से एक बार फिर स्टेज पर छा जाते हैं. गाने की कोरियोग्राफी स्टाइलिश और कैची है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो सकती है.
गाना इंस्टाग्राम पर यशराज फिल्म्स ने साझा किया और कैप्शन में लिखा – "Feel the love. Feel the heat. #AavanJaavan is here!"
फिल्म 'वार 2' का प्लॉट और ट्रेलर हाइलाइट्स:
आयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। ट्रेलर में दोनों को राष्ट्रभक्ति को लेकर अलग-अलग विचारधाराओं के साथ आमने-सामने दिखाया गया है। ऋतिक खुद को 'बेनाम साया' कहते हैं जो देश की रक्षा के लिए अपनी पहचान भी खो देता है, वहीं जूनियर एनटीआर 'उन जंगों को लड़ने के लिए खड़ा है जिन्हें कोई और नहीं लड़ सकता.
कियारा आडवाणी का किरदार भी ट्रेलर में काफी दिलचस्प दिखाया गया है — वो एक ओर ऋतिक के साथ रोमांस करती हैं तो दूसरी ओर एक्शन में भी उनसे भिड़ती नजर आती हैं.
फिल्म के एक्शन सीक्वेंस भी बड़े स्केल पर शूट किए गए हैं, जिनमें ट्रेन की छत पर फाइट सीन से लेकर बर्फीली गुफा में ऋतिक और जूनियर एनटीआर की टक्कर शामिल है. इन सबने फिल्म को एक मेगा एक्शन ब्लॉकबस्टर की तरह पेश किया है.
'वार 2' 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। यह यशराज स्पाई यूनिवर्स की अगली बड़ी कड़ी है और इसके ज़रिए ऋतिक-कियारा की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी.