विक्रम भट्ट और क्रांति शानभाग ने लॉन्च किया नया वर्टिकल ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘रॉकेट रील्स’

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 31-07-2025
Vikram Bhatt and Kranti Shanbhag launch new vertical OTT platform ‘Rocket Reels’
Vikram Bhatt and Kranti Shanbhag launch new vertical OTT platform ‘Rocket Reels’

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
भारतीय ओटीटी जगत में एक नई क्रांति की शुरुआत होने जा रही है। फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट और निर्माता क्रांति शानभाग मिलकर 1 अगस्त को एक अनोखा वर्टिकल ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘रॉकेट रील्स’ लॉन्च करने जा रहे हैं, जो खास तौर पर मोबाइल दर्शकों के लिए डिज़ाइन किया गया है.
 
रॉकेट रील्स पर सभी शोज़ वर्टिकल (खड़े) फॉर्मेट में होंगे, ताकि उन्हें मोबाइल फोन पर सहजता से देखा जा सके. कंटेंट का स्वरूप छोटा, तेज़-तर्रार और युवा दर्शकों के स्वाद के अनुकूल होगा. इस प्लेटफॉर्म पर ड्रामा, रोमांस, एक्शन और थ्रिलर जैसे सभी जेनर्स की कहानियाँ उपलब्ध होंगी.
 
विक्रम भट्ट की रचनात्मक भागीदारी
 
एएनआई से बातचीत में विक्रम भट्ट ने बताया कि वह काफी समय से वर्टिकल कंटेंट को लेकर रुचि रखते थे और इसे मनोरंजन का भविष्य मानते हैं. उन्होंने साझा किया कि जब उन्हें रॉकेट रील्स के शो दिखाए गए तो उन्हें लगा कि उनमें और सुधार की ज़रूरत है.
 
उन्होंने कहा, “मैंने क्रांति से पूछा कि तुम क्या बना रहे हो? जब मैंने देखा, तो मुझे लगा ये वैसा नहीं है जैसा होना चाहिए। मैंने साफ-साफ कहा कि तुम अपना पैसा बर्बाद कर रहे हो। फिर मैंने उन्हें ऑफर किया कि मैं इसे रचनात्मक रूप से संभालूंगा और तुम्हारे लिए प्रीमियम शो बनाऊंगा.
 
भारतीय कथाओं के लिए नया मंच
 
प्लेटफॉर्म की शुरुआत को लेकर निर्माता क्रांति शानभाग ने कहा कि यह एक ज़रूरी पहल थी, क्योंकि आज की पीढ़ी—चाहे वह जेन ज़ी हो, मिलेनियल्स हों या जेन अल्फा—अधिकतर कोरियन और चीनी कंटेंट देख रही है.
 
उन्होंने कहा, “हमारी अपनी कहानियां हैं, हमारी संस्कृति है, पारिवारिक मूल्य हैं. इसलिए हम चाहते थे कि हमारा युवा वर्ग भारतीय कहानियों से जुड़े और विदेशी प्रभाव से पूरी तरह न डूब जाए.
 
देश और दुनिया में उपलब्ध
 
रॉकेट रील्स न केवल भारत, बल्कि अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई, कनाडा, सिंगापुर, सऊदी अरब, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में भी उपलब्ध होगा. प्लेटफॉर्म की पहुंच को बढ़ाने के लिए शो को छह भाषाओं—हिंदी, गुजराती, बांग्ला, मराठी, तमिल और तेलुगु—में डब किया जाएगा.
 
रॉकेट रील्स भारतीय ओटीटी बाजार में मोबाइल-फर्स्ट और वर्टिकल स्टोरीटेलिंग की दिशा में एक नई शुरुआत है। विक्रम भट्ट की रचनात्मक दृष्टि और क्रांति शानभाग की व्यावसायिक सोच इसे एक दिलचस्प और संभावनाओं से भरा मंच बनाते हैं. क्या यह प्लेटफॉर्म भारत की अगली डिजिटल आदतों को प्रभावित करेगा? इसका जवाब तो आने वाले वक्त में मिलेगा, लेकिन शुरुआत वाकई रोमांचक है.