लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में शाहिद कपूर ने खेला दोस्ताना मैच, पत्नी मीरा राजपूत ने बढ़ाया हौसला

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 01-08-2025
Shahid Kapoor played a friendly match at Lord's Cricket Ground, wife Mira Rajput cheered him from the stands
Shahid Kapoor played a friendly match at Lord's Cricket Ground, wife Mira Rajput cheered him from the stands

 

 

 

मुंबई 

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों लंदन में छुट्टियां नहीं, बल्कि क्रिकेट के मैदान में बल्ला घुमा रहे हैं। और वो भी किसी आम मैदान पर नहीं, बल्कि क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर! शाहिद ने बुधवार को वहां एक दोस्ताना क्रिकेट मैच में हिस्सा लिया और मैदान पर उनकी ऊर्जा देखते ही बन रही थी।

खास बात यह रही कि इस मैच में शाहिद अकेले नहीं थे — स्टैंड्स में बैठीं उनकी पत्नी मीरा राजपूत पूरे समय उनका उत्साह बढ़ा रही थीं। सफेद पोशाक में सजी मीरा, क्रिकेटर शाहिद को चीयर करती नज़र आईं और दोनों की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं।

शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह पूरे क्रिकेट गेटअप में नज़र आ रहे हैं — सफेद जर्सी, स्पोर्ट्स शूज़ और चेहरे पर वो ख़ुशी जो सिर्फ़ मैदान पर ही दिखती है। उन्होंने अपने पोस्ट को बेहद सिंपल लेकिन दिल से कैप्शन दिया: "What a day!"

शाहिद के फैंस के लिए ये क्रिकेट वाला अंदाज़ किसी सरप्राइज़ से कम नहीं, लेकिन जो लोग उन्हें करीब से जानते हैं, वो जानते हैं कि फिटनेस और स्पोर्ट्स के लिए उनका जुनून कितना गहरा है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद आखिरी बार फिल्म ‘देवा’ में नज़र आए थे, जिसमें उन्होंने एसीपी देव अंब्रे का किरदार निभाया था—एक ऐसा पुलिस ऑफिसर जो अपने सबसे अच्छे दोस्त की हत्या की जांच करते हुए अपनी याददाश्त खो देता है।

फिल्म में पूजा हेगड़े ने एक जर्नलिस्ट और शाहिद की लव इंटरेस्ट का रोल निभाया था। यह फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी।अब देखना ये है कि क्रिकेट के बाद शाहिद किस नई भूमिका में दर्शकों को चौंकाते हैं!