नई दिल्ली
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक़ की खबरें पिछले कुछ दिनों से सुर्ख़ियों में थीं। कहा जा रहा था कि दोनों अलग होने की कगार पर हैं। इन अफवाहों से फैंस परेशान थे, लेकिन गणेश चतुर्थी के मौके पर दोनों का साथ में दिखना सारी अटकलों पर विराम लगा गया।
गणेश पूजा के बाद मीडिया से बात करते हुए सुनीता ने स्पष्ट कहा:
"हमें कोई अलग नहीं कर सकता। भगवान भी नहीं, शैतान भी नहीं। मेरे पति सिर्फ़ मेरे हैं, गोविंदा सिर्फ़ मेरे हैं।"
उन्होंने यह भी जोड़ा,"अगर हम अलग होना चाहते तो क्या हम कैमरों के सामने इतने करीब आते? जब तक मैं खुद कुछ नहीं कहूँगी, किसी को यक़ीन नहीं करना चाहिए।"
गोविंदा और सुनीता का विवाह 38 साल पहले हुआ था। ख़बरें यह भी थीं कि सुनीता ने दिसंबर 2024 में तलाक़ की अर्जी दी थी और गोविंदा पर धोखाधड़ी व प्रताड़ना के आरोप लगे थे। हालाँकि, अभिनेता ने इन सभी आरोपों से इंकार किया।
उनकी बेटी टीना आहूजा ने भी अफवाहों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा:"ये खबरें पूरी तरह से झूठी हैं। मैं ऐसे परिवार का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली मानती हूँ। चिंता जताने वालों का धन्यवाद।"
गोविंदा-सुनीता की जोड़ी को एक साथ देखकर प्रशंसकों ने राहत की सांस ली और सोशल मीडिया पर दोनों को शुभकामनाएँ दीं।