This week there will be a huge blast on OTT, from suspense to horror and comedy
अर्सला खान/नई दिल्ली
इंडिपेंडेंस वीक पर थ्रिलर, सस्पेंस और एंटरटेनमेंट की पूरी खुराक मिलने वाली है. अगर आप भी स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का मज़ा पॉपकॉर्न के साथ लेने का सोच रहे हैं, तो ओटीटी पर आने वाली नई फिल्मों और सीरीज की लिस्ट देख लें. 11 अगस्त से 17 अगस्त 2025, के बीच अलग अलग OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई नई वेब सीरीज़ और फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इस लिस्ट में सस्पेंस, हॉरर, ड्रामा और कॉमेडी सबकुछ है. आप भी देखें इस हफ्ते की हॉट लिस्ट.
सारे जहां से अच्छा
प्रतीक गांधी, कृतिका कामरा और रजत कपूर स्टारर वेब सीरीज सारे जहां से अच्छा इस वीक आपके मनोरंजन के लिए आ रही है. ये सीरीज 13 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो जाएगी. आप इसे वीकेंड घर बैठे देशभक्ति से भरी इस सीरीज का मजा ले सकते हैं.
नाइट ऑलवेज कम्स
अगर आपको हॉलीवुड कंटेंट देखना पसंद है, तो नाइट ऑलवेड कम्स नाम की फिल्म आपके लिए बेस्ट रहेगी. ये एक महिला की रोमांचक कहानी, जो अपने घर और परिवार को बचाने के लिए क्राइम की दुनिया में घुस जाती है. एक रात की उस जर्नी में उसके साथ क्या क्या होता है, यही फिल्म में दिखाया गया है. ये मूवी 15 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.
बटरफ्लाई सीज़न 1
इस वीक आपको प्राइम वीडियो पर थ्रिलर और हॉरर का डबल डोज़ भी मिलने वाला है. प्राइम वीडियो की वेब सीरीज बटरफ्लाई सीज़न 1, 13 अगस्त को रिलीज हो रही है. ये एक बाप-बेटी के रिश्ते पर बनी वेब सीरीज है. दोनों ही अपने रिश्ते और करियर के बीच जंग लड़ रहे होते हैं.
अंधेरा
14 अगस्त, 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर हॉरर वेब सीरीज अंधेरा का पहला सीजन रिलीज होने वाला है. मुंबई में फैल रहे अंधेरे की कहानी, जो हॉरर और क्राइम इन्वेस्टिगेशन का परफेक्ट मिक्स है.
तेहरान
जॉन अब्राहम की तेहरान भी इस हफ्ते आपको एंटरटेन करने के लिए आ रही है. आप इसे 14 अगस्त से Zee5 पर देख पाएंगे. ये फिल्म इज़रायल-ईरान के रिश्तों और इंटरनेशनल पॉलिटिक्स पर बेस्ड है. इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में जॉन अब्राहम के अलाव मानुषी छिल्लर भी लीड रोल में हैं.