रजनीकांत का करिश्मा और आभा अद्भुत है: अभिनेता नागार्जुन

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 12-08-2025
Rajinikanth's charisma and aura is amazing: Actor Nagarjuna
Rajinikanth's charisma and aura is amazing: Actor Nagarjuna

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
दक्षिण के प्रसिद्ध अभिनेता नागार्जुन ने कहा कि उनकी आगामी फिल्म ‘कुली’ में रजनीकांत के साथ काम करना एक शानदार अनुभव था.
 
यह फिल्म बृहस्पतिवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है जो ‘कैथी’, ‘लियो’ और ‘अवियल’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित ‘कुली’ में आमिर खान और सत्यराज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
 
नागार्जुन सोमवार को मुंबई में अपनी फिल्म के संगीत लॉन्च समारोह में शामिल हुए। उनके साथ उनकी सह-कलाकार श्रुति हासन और संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर भी थे.
 
फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहे अभिनेता ने कहा कि रजनीकांत ने तमिल संवादों में उनकी मदद की है.
 
उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘रजनी सर के साथ काम करना शानदार अनुभव है। मैं यहां से ये अनुभव लेकर जाउंगा. सेट पर उनका करिश्मा और आभामंडल लाजवाब होता है। यह वाकई अच्छा था कि उन्होंने तमिल संवादों में मेरी मदद की और मेरा मार्गदर्शन किया. भले ही मैंने एक नकारात्मक भूमिका निभाई है लेकिन इस फिल्म को करने के बाद मैं अपने साथ कुछ बहुत ही सकारात्मक लेकर जा रहा हूं.
 
यह पूछे जाने पर कि किस बात ने उन्हें नकारात्मक भूमिका के लिए हां कहने पर मजबूर किया? नागार्जुन ने कहा कि उन्होंने ज्यादातर अच्छी भूमिकाएं निभाई हैं जो अब कुछ हद तक उनके लिए उबाऊ हो गई थीं.
 
पेन स्टूडियो द्वारा वितरित इस फिल्म में रजनीकांत देवा की भूमिका में हैं जो एक पूर्व स्वर्ण तस्कर है और बदला लेना चाहता है.