नई दिल्ली।
वैश्विक फिल्म उद्योग में एक बार फिर वॉल्ट डिज़्नी स्टूडियो की बादशाहत लौटती दिख रही है। कोरोना महामारी के बाद जिस तरह से डिज्नी के कारोबार पर असर पड़ा था, उससे उबरने में समय लगा, लेकिन 2025 कंपनी के लिए निर्णायक साल बनकर उभरा है। इस वापसी के पीछे दो नहीं, बल्कि तीन बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का अहम योगदान रहा है, जिन्होंने डिज्नी को फिर से बॉक्स ऑफिस का बादशाह बना दिया।
डिज्नी स्टूडियोज़ के लिए 2025 अब तक का सबसे सफल वर्षों में गिना जा रहा है। इस साल रिलीज़ हुई अधिकांश फिल्में न केवल समीक्षकों की सराहना बटोरने में सफल रहीं, बल्कि व्यावसायिक रूप से भी जबरदस्त हिट साबित हुईं। महज़ कुछ चुनिंदा फिल्मों के दम पर डिज्नी ने 6 अरब डॉलर के वैश्विक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया, जो पिछले बुधवार, 24 दिसंबर को हासिल हुआ।
गौरतलब है कि 2024 में डिज्नी ने 5 अरब डॉलर की कमाई दर्ज की थी, लेकिन 2025 में यह आंकड़ा और ऊंचा चला गया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि में सबसे बड़ा योगदान फिल्म ज़ूटोपिया 2 का रहा। नवंबर में रिलीज़ हुई इस एनिमेटेड फिल्म ने अब तक 1.3 अरब डॉलर से अधिक की कमाई कर ली है और यह अभी भी सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है।
इसके अलावा, मई में रिलीज़ हुई फिल्म लिलो एंड स्टिच ने भी डिज्नी की झोली भर दी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1 अरब डॉलर से ज्यादा का कारोबार किया, जिससे कंपनी के वार्षिक राजस्व को मजबूत आधार मिला।
बात यहीं खत्म नहीं होती। हाल ही में रिलीज़ हुई विवादित लेकिन चर्चित फिल्म अवतार: फायर एंड एशेज ने भी डिज्नी की रफ्तार को और तेज कर दिया। निर्देशक जेम्स कैमरून की इस फिल्म ने रिलीज़ के महज़ एक हफ्ते में 450 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली, जिससे डिज्नी को बेहद कम समय में बड़ा फायदा हुआ।
उल्लेखनीय है कि 2015 के बाद से डिज्नी के अलावा किसी भी स्टूडियो ने एक ही साल में 6 अरब डॉलर के राजस्व का आंकड़ा पार नहीं किया है। 2016 से 2019 तक लगातार चार वर्षों तक डिज्नी का दबदबा रहा, लेकिन महामारी के दौरान कंपनी को झटका लगा। अब 2025 में डिज्नी ने अमेरिका में 2.3 अरब डॉलर और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 3.65 अरब डॉलर की कमाई कर यह साफ कर दिया है कि वह एक बार फिर वैश्विक फिल्म बाजार का निर्विवाद नेता बन चुका है।






.png)