नवाजुद्दीन ने रणबीर की तारीफ की

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 25-12-2025
Nawazuddin praised Ranbir.
Nawazuddin praised Ranbir.

 

नई दिल्ली

रणवीर सिंह ने 2010 में फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से बॉलीवुड में कदम रखा था। अब उन्होंने अपने करियर के 15 साल पूरे कर लिए हैं। कभी रोमांटिक हीरो, कभी खलनायक, तो कभी हास्य अभिनेता, रणवीर ने हर रूप में दर्शकों को प्रभावित किया है।

हाल ही में उनकी फिल्म 'धुरंधर' में 'हमजा' के रूप में अभिनय की खूब सराहना हो रही है। इस अभिनेता के विकास में सबसे बड़ा योगदान नवाजुद्दीन सिद्दीकी का माना जाता है।

कई लोग नहीं जानते कि जब रणवीर ने बॉलीवुड में कदम रखा, तब उन्हें अभिनय की बारीकियां सिखाने की जिम्मेदारी नवाजुद्दीन की थी। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) के पूर्व छात्र नवाज उस समय खुद बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने रणवीर को पहली फिल्म 'बैंड बाजा बारात' के लिए प्रशिक्षित किया था।

रणवीर ने अपनी पहली फिल्म में सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का पुरस्कार जीता। नवाजुद्दीन ने कहा कि यह पूरी तरह रणवीर की प्रतिभा का नतीजा था। नवाज ने कहा, "रणवीर में शुरू से ही एक महान अभिनेता बनने के सारे गुण थे। मैंने बस उन्हें सही रास्ता दिखाने की कोशिश की।"

पुरानी यादों को साझा करते हुए नवाजुद्दीन ने बताया कि उन्होंने रणवीर को बिट्टू शर्मा के किरदार के लिए एक्टिंग वर्कशॉप दी थी। उन्होंने कहा, "उस समय मैं किसी भी एक्टिंग सीखने वाले को सिखाने के लिए तैयार था। रणवीर भी उस वर्कशॉप का हिस्सा थे। लेकिन सिर्फ वर्कशॉप करने से कोई अभिनेता नहीं बन जाता। रणवीर में अपनी प्रतिभा थी, इसीलिए वह आज इस मुकाम पर हैं।"

नवाजुद्दीन ने आगे कहा, "एक शिक्षक के तौर पर मैंने उन्हें केवल कौशल का इस्तेमाल करने का तरीका दिखाया। लेकिन अंततः असली काम कैमरे के सामने अभिनेता को ही करना होता है। रणवीर ने यह काम बखूबी किया है।"