सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में परिवार उठाएगा नया कानूनी कदम, सीबीआई की रिपोर्ट पर जताई आपत्ति

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 24-10-2025
Sushant Singh Rajput's family to take new legal steps in probe into his death, objects to CBI report
Sushant Singh Rajput's family to take new legal steps in probe into his death, objects to CBI report

 

नई दिल्ली

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनके परिवार ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर असंतोष जताया है और अब अदालत का रुख करने का फैसला किया है।

सुशांत 14 जून 2020 को मुंबई में अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला बताया गया, लेकिन बाद में यह जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी गई थी।

हाल ही में सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करते हुए कहा कि सुशांत की मौत में आत्महत्या के लिए उकसाने या किसी अन्य आपराधिक साजिश का कोई सबूत नहीं मिला। रिपोर्ट में अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को भी क्लीन चिट दे दी गई।

हालांकि, सुशांत का परिवार इस रिपोर्ट से सहमत नहीं है। परिवार का आरोप है कि जांच अधूरी रही और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ सार्वजनिक नहीं किए गए। परिवार के एक सदस्य ने कहा, “अगर जांच पूरी और निष्पक्ष होती, तो सभी साक्ष्य और रिपोर्ट पारदर्शी तरीके से सामने रखे जाते।”

सुशांत की मौत के बाद से उनका परिवार लगातार रिया चक्रवर्ती पर मानसिक प्रताड़ना और उकसाने के आरोप लगाता रहा है। रिया को घटना के बाद गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।

अब परिवार के वकील ने पुष्टि की है कि वे सीबीआई की रिपोर्ट को अदालत में चुनौती देंगे। उन्होंने कहा कि परिवार सच्चाई सामने आने तक अपनी कानूनी लड़ाई जारी रखेगा।