नहीं चाहता कि मेरी वजह से शाहरुख़ का परिवार टूट जाए , अभिनव कश्यप ने जताई सफाई

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 24-10-2025
Abhinav Kashyap clarifies,
Abhinav Kashyap clarifies, "I don't want Shah Rukh's family to break up because of me."

 

नई दिल्ली

बॉलीवुड निर्देशक अभिनव कश्यप ने हाल ही में शाहरुख़ ख़ान पर की गई अपनी विवादित टिप्पणियों को लेकर सफाई दी है। कभी शाहरुख़, कभी सलमान, अभिनव ने खानों पर खुलकर निशाना साधा है। कुछ दिन पहले उन्होंने अकेले सलमान पर टिप्पणी की थी, अब शाहरुख़ उनके निशाने पर आए।

अभिनव ने पहले कहा था, “शाहरुख़ सिर्फ़ ले सकते हैं। उनमें समाज को कुछ देने की क्षमता नहीं है। बॉलीवुड में एक मानसिकता है कि अगर फिल्म अच्छी है तो सारा श्रेय हीरो को जाता है और अगर फिल्म हिट नहीं होती तो दोष निर्देशक का होता है। मैं चाहता हूँ कि ये मानसिकता खत्म हो। ये एक तरह की जिहादी मानसिकता है।”

इस बयान ने विवाद को जन्म दिया। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिनव ने कहा, “मेरा किसी पर हमला करने का कोई इरादा नहीं था। मैंने शाहरुख़, सलमान और आमिर, तीनों के साथ काम किया है। सबकी मानसिकता अलग होती है। सलमान अपना प्रभाव डालना चाहते हैं, शाहरुख़ नहीं। वो इतने असभ्य भी नहीं हैं। बस फ़िल्म का आइडिया उनकी प्रोडक्शन कंपनी से ही आना चाहिए।”

निर्देशक ने यह भी कहा कि उन्हें शाहरुख़ की निजी ज़िंदगी के बारे में कुछ जानकारी है, जिसे उजागर करने से अभिनेता के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं। इसलिए उन्होंने इसे सार्वजनिक न करने का फैसला किया। अभिनव ने कहा, “मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से उनका परिवार टूट जाए।”