Vicky Kaushal starrer 'Mahavatar' a big responsibility for me: Director Amar Kaushik
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
फिल्म निर्देशक अमर कौशिक ने कहा कि उनकी आगामी पौराणिक फिल्म ‘महावतार’ एक बड़ी जिम्मेदारी है और एक ऐसी कहानी है जिसे वह लंबे समय से तलाश रहे थे। इस फिल्म में विक्की कौशल नजर आएंगे।
‘स्त्री’फिल्म से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले निर्देशक कौशिक ने कहा कि ‘महावतार’ की तैयारी चल रही है और टीम कॉस्ट्यूम और सेट पर काम कर रही है। वह अगले साल फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
कौशिक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह फिल्म मेरे करियर में एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। यह ईश्वर की ओर से मुझे मिली है, क्योंकि यह किरदार बचपन से ही मेरे साथ रहा है। हम अरुणाचल प्रदेश में परशुराम कुंड के पास रहते थे और हर कुछ दिनों में हम वहां जाते थे। हमारे घर में यह परंपरा बन गई थी, जब भी मैं वहां जाता था, बहुत रोमांचित होता था।’’
कौशिक ने कहा कि वह हमेशा से इस कहानी पर काम करना चाहते थे, लेकिन वह डरे हुए भी थे।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता था कि इसे कैसे बनाना है क्योंकि इसके लिए पैसे और वीएफएक्स की जरूरत थी। मैं यह भी सुनिश्चित करना चाहता हूं कि जो मेरे मन में योजना है, यह फिल्म उसके अनुरूप हो... मैं विक्की के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। जब भी मैं उनसे मिलता हूं, मुझे उनमें बहुत पवित्रता दिखाई देती है। वह इस किरदार को निभाने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं। हम इसकी शूटिंग अगले साल करेंगे, हम विक्की के आने का इंतजार कर रहे हैं। फिर, वह तैयारी करेंगे।’’
निर्माता के रूप में उनकी परियोजना ‘शक्ति शालिनी’ है, जो हॉरर-कॉमेडी जगत की आगामी फिल्म है। ‘सैयारा’ स्टार अनीत पड्डा ‘शक्ति शालिनी’ में मुख्य भूमिका निभा में नजर आएंगी।
फिल्म निर्माता ने बताया कि वह एक थ्रिलर और एक रोमांटिक फिल्म भी बनाना चाहते हैं।