सायरा बानो ने लता मंगेशकर को उनकी 94वीं जयंती पर किया याद

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 28-09-2023
Saira Banu remembers Lata Mangeshkar
Saira Banu remembers Lata Mangeshkar

 

मुंबई. दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने 'भारत कोकिला' लता मंगेशकर को उनकी 94वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए उन्‍हें याद किया. उन्‍होंने कहा कि वह हमेशा उनके साथ बिताए पलों को संजोकर रखती हैं. लता मंगेशकर सबसे प्रसिद्ध गायिकाओं में से एक हैं और आठ दशकों के करियर में भारतीय संगीत उद्योग में उनके योगदान ने उन्हें 'क्वीन ऑफ मेलोडी' और 'वॉयस ऑफ द मिलेनियम' जैसे खिताब दिलाए. उन्होंने 36से अधिक भारतीय भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं.

सायरा ने इंस्टाग्राम पर दिलीप कुमार और लता मंगेशकर के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें तीनों को हंसते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "भारतीय संगीत उद्योग की स्वर कोकिला को उनकी जयंती पर याद कर रही हूं. दिलीप साहब और मैंने उनके साथ जो पल बिताए हैं, उन्हें मैं हमेशा याद रखती हूं. उनकी कला को हम सभी के दिलों में हमेशा संजोकर रखा जाएगा."

सायरा ने अपनी पोस्ट में लता मंगेशकर के गाने 'दिल विल प्यार व्यार' का म्यूजिक दिया है. यह गाना समीर गांगुली द्वारा निर्देशित 1967के कॉमेडी ड्रामा 'शागिर्द' से है. फिल्म में जॉय मुखर्जी और सायरा बानो मुख्य भूमिका में थे. इस गाने को लता और मोहम्मद रफी ने गाया था.

लता मंगेशकर को 'दादा साहब फाल्के पुरस्कार', 'पद्म भूषण', 'भारत रत्न' समेत कई अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. 2007में, फ्रांस ने उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, नेशनल ऑर्डर ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर का अधिकारी बनाया. 

वह 'प्यार किया तो डरना क्या', 'अजीब दास्तां है ये', 'आप की नजरों ने समझा', 'लग जा गले', 'रंगीला रे', 'तूने ओ रंगीले', 'तुझसे नाराज नहीं', 'दुश्मन ना करे', 'सुन साहिबा सुन' सहित कई अन्य गानों के लिए जानी जाती हैं. 

इंस्टाग्राम पर डेब्यू के बाद से ही सायरा दिलीप साहब से जुड़ी खूबसूरत यादें शेयर करती नजर आ रही हैं.

 

ये भी पढ़ें :   मुहम्मद सरापा रहमत