‘पाकिस्तान हारा, तो पलट कर आता है…’ सीजफायर के बीच वायरल हो रहा है ओमपुरी का ये डायलॉग

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 11-05-2025
‘If Pakistan loses, it comes back…’ This dialogue of Om Puri is going viral amidst the ceasefire
‘If Pakistan loses, it comes back…’ This dialogue of Om Puri is going viral amidst the ceasefire

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
सोचने वाली बात है कि सीजफायर होने के 4 घंटों के अंदर ही इस मुल्क ने दिखा दिया, कि हार इस देश को पचती नहीं....
 
भारत से मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया और फायरिंग करता जा रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों को साल 2004 में आई एक फिल्म का सीन याद आ गया, जिसे अब दबाकर शेयर किया जा रहा है.
 
नापाक पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान ने सीजफायर के ऐलान के 4 घंटे के अंदर ही एलओसी पर युद्ध विराम का उल्लंघन कर दिया. पाकिस्तान की ओर से जम्मू, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में ड्रोन से अटैक किए गए जिन्हें भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही ध्वस्त कर दिया है. पाकिस्तान को लेकर ये बात सच ही कही है किसी ने कि ये मुल्क अपनी हरकतों से बाज नहीं आता. अब लोगों को ये बात सच साबित होती दिखाई दे रही है.
 
 
‘लक्ष्य’ का एक सीन

सोशल मीडिया पर साल 2004 में आई ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म ‘लक्ष्य’ का एक सीन शेयर किया जा रहा है. लोग इस सीन को देखकर कह रहे हैं कि हमने कितना पहली ही पाकिस्तान के मंसूबों भाप लिया है और कैसे ये मुल्क कभी अपनी हरकतों को सुधारेगा नहीं. फिल्म के सीन में ओम पुरी के किरदार ऋतिक के किरदार को पाकिस्तान को लेकर एक नसीहत देते दिखाई देते हैं.
 
डायलॉग में क्या है खास?

ऋतिक जो पाकिस्तान के खिलाफ लड़ने के लिए मोर्चे पर जा रहे होते हैं, उनको ओम पुरी का किरदार कहता है- कप्तान साहब, मुझे उन लोगों का तजुर्बा है. पाकिस्तानी हारे, तो पलटकर एक बार फिर आते हैं. अगर जीत जाओ तो फौरन लापरवाह नहीं हो जाना. मेरी बात याद रखना. इसपर ऋतिक का किरदार कहता है कि- मैं याद रखूंगा.’ लोगों का कहना है कि ऐसे समय में हम सभी को ओम पुरी का ये डायलॉग भी याद रखना चाहिए.