#ArresteRandeepHoodaमायावती पर पुराने वीडियो को लेकर फंसे रणदीप हुड्डा, गिरफ्तारी की मांग ने जोर पकड़ा

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 28-05-2021
मायावती पर पुराने वीडियो को लेकर फंसे रणदीप हुड्डा, गिरफ्तारी की मांग ने जोर पकड़ा
मायावती पर पुराने वीडियो को लेकर फंसे रणदीप हुड्डा, गिरफ्तारी की मांग ने जोर पकड़ा

 

मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली

अभिनेता रणदीप हुड्डा मुसीबत में आ गए हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर उनके एक पुराने वीडियो ने बखेड़ा खड़ा कर दिया है. बात इतनी बढ़ गई है कि उनकी गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ने लगी है.
 

दलितों के पक्ष में आवाज बुलंद करने वाले पत्रकार दिलीप मंडल ने ट्विट कर उनपर तीखा प्रहार किया है. कहा-किसानों ने रणदीप हुड्डा के गाँव घुसने पर रोक लगा ही रखी है. अब उसकी गिरफ़्तारी होनी चाहिए। उसकी आपराधिक मानसिकता है.

 
.’
 
रणदीप हुड्डा अपने पुराने बयान को लेकर आज सुबह से ट्रोलर के निशाने पर हैं. उनकी गिरफ्तारी को लेकर हैशटैग अभियान चलाया जा रहा है. खबर लिखने तक इनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर 35 हजार के करीब लोग आगे आ चुके थे.
 
रणदीप हुड्डा पर आरोप है कि उन्होंने मायावती को लेकर जातिवादी और सेक्सिस्ट कमेंट किए हैं.
 
अभिनेता रणदीप हुड्डा मुसीबत में आ गए हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर उनके एक पुराने वीडियो ने बखेड़ा खड़ा कर दिया है. बात इतनी बढ़ गई है कि उनकी गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ने लगी है. मायावती का मजाक उड़ाने वाला वीडियो वायरल होने पर आलोचनाओं से घिर गए हैं रणदीप हुड्डा. इस क्लिप में रणदीप हुड्डा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर सेक्सिस्ट और जातिसूचक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. क्लिप के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हुड्डा की काफी आलोचना हो रही है. 
 
मायावती को लेकर इस भद्दे मजाक के लिए बॉलीवुड अभिनेता को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. अभिनेता अब नेटिजन्स के एक वर्ग के निशाने पर  हैं, जिन्होंने अभिनेता के व्यवहार को जातिवादी और सेक्सिस्ट कहा है. साथ ही उनसे इस पर माफी मांगने की भी मांग की है. 
 
वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने ट्वीट किया और कहा कि शीर्ष बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा एक ऐसी दलित महिला के बारे में बात कर रहे हैं, जो उत्पीड़ितों की आवाज रही हैं. यूजर ने इसे जातिवादी और सेक्सिस्ट करार दिया. एक अन्य यूजर ने लिखा, रणदीप हुड्डा, यह दिखाता है कि आप कितने सेक्सिस्ट, जातिवादी और मूर्ख हैं. यूजर ने इसके साथ ही जातिवादी और जेंडर को लेकर हैशटैग का भी उपयोग किया.
 
एक अन्य यूजर ने पोस्ट करते हुए कहा कि मिस्टर रणदीप हुड्डा को इसका खामियाजा भुगतना होगा.  भारतीय दर्शक उन्हें माफ नहीं करेंगे. मैं एक ओबीसी व्यक्ति के रूप में उनकी टिप्पणी की कड़ी निंदा करता हूं. दीपक नांगल ने लिखा है-‘किसानों ने रणदीप हुड्डा के गांव में घुसने पर रोक लगा रखी है. अब उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए. उसकी आपराधिक मानसिकता है.