यह ‘शानदार जोड़ी’ की तरह है: सूरज बड़जात्या के साथ संबंधों पर बोले आयुष्मान खुराना

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 24-10-2025
It's like a 'dream team': Ayushmann Khurrana speaks on his relationship with Sooraj Barjatya.
It's like a 'dream team': Ayushmann Khurrana speaks on his relationship with Sooraj Barjatya.

 

मुंबई

अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा है कि पारिवारिक और रोमांटिक फिल्मों के लिए मशहूर निर्देशक सूरज बड़जात्या के साथ काम करना उनके लिए सपने के सच होने जैसा अनुभव है। उन्होंने बड़जात्या के साथ अपने पेशेवर संबंधों को एक ‘‘शानदार जोड़ी’’ की तरह बताया।

खुराना बड़जात्या की अगली फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री शरवरी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। यह फिल्म पारिवारिक और रोमांटिक तत्वों से भरपूर होगी, और आयुष्मान के अनुसार, इस प्रोजेक्ट के जरिए उन्हें सूरज जी के और करीब आने का अवसर मिला।

आयुष्मान ने कहा, ‘‘यह अनुभव बेहद रोमांचक है। अच्छी बात यह है कि इस फिल्म के माध्यम से मैं सूरज जी के और करीब आ गया हूं। हमारे बीच संबंध बिल्कुल ‘शानदार जोड़ी’ जैसे हैं।’’ उन्होंने बड़जात्या के काम के प्रति अपनी सराहना जताते हुए कहा, ‘‘वह बहुत कम फिल्में बनाते हैं, लेकिन हर फिल्म सफलता की मिसाल बनती है। उनके करियर और ट्रैक रिकॉर्ड को देखकर मुझे गर्व होता है कि मैं उनके साथ काम कर रहा हूं। यह मेरे लिए बचपन का सपना सच होने जैसा है।’’

आयुष्मान ने यह भी कहा कि जब भी वह बड़जात्या से मिलते हैं, उन्हें उनके पैर छूने का मन करता है, क्योंकि वह इस सम्मान के लायक हैं।

इस फिल्म में आयुष्मान ‘प्रेम’ के किरदार में नजर आएंगे, जो बड़जात्या की पारिवारिक फिल्मों का प्रतीक बन चुका है। पहले यह किरदार अक्सर सलमान खान द्वारा निभाया गया था, लेकिन अब आयुष्मान इसे अपने अंदाज में पर्दे पर जीवंत करेंगे।

खुराना और बड़जात्या के इस सहयोग को बॉलीवुड में दर्शक और आलोचक दोनों ही उत्सुकता से देख रहे हैं। फिल्म की शूटिंग 1 नवंबर से शुरू होगी, और इसके पारिवारिक और रोमांटिक तत्व निश्चित ही दर्शकों को खूब भाएंगे।