पत्नी या गर्लफ्रेंड के साथ फिल्म बनाना अच्छा विचार नहीं : सैफ अली खान

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 07-10-2025
Making a film with wife or girlfriend is not a good idea: Saif Ali Khan
Making a film with wife or girlfriend is not a good idea: Saif Ali Khan

 

नई दिल्ली

बॉलीवुड के 'नवाब' सैफ अली खान अपनी निजी और पेशेवर ज़िंदगी को लेकर हमेशा से बेबाक रहे हैं। हाल ही में एक बातचीत में उन्होंने 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत, उस दौर के संघर्ष और समय के साथ आए बदलावों पर खुलकर बात की।

बातचीत के दौरान जब उनसे पत्नी या गर्लफ्रेंड के साथ फिल्मों में काम करने को लेकर सवाल किया गया, तो सैफ ने स्पष्ट कहा:"पत्नी या गर्लफ्रेंड के साथ फिल्म करना अच्छा विचार नहीं है।"

सैफ ने बताया कि जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, तब लोग उन्हें "इतने सारे मौके मिलने पर भाग्यशाली" मानते थे। हालांकि, शुरुआती दौर में उन्हें खास भूमिकाएं या अच्छी फिल्में आसानी से नहीं मिल रही थीं।

समय के साथ काम करते-करते सैफ को एहसास हुआ कि सेट पर अपने सह-कलाकारों के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होना उनके अभिनय को बेहतर बनाता है। इसी वजह से उनका मानना है कि जब कोई करीबी रिश्ता – जैसे पत्नी या गर्लफ्रेंड – सेट पर हो, तो वो प्रोफेशनल संतुलन और कॉम्पिटिशन बिगड़ सकता है।

"सेट पर एक निजी रिश्ता होना काम के दबाव या प्रतिस्पर्धा को प्रभावित कर सकता है, इसलिए इससे बचना बेहतर होता है," उन्होंने कहा।

हालांकि, ये भी एक दिलचस्प तथ्य है कि सैफ अली खान ने अपनी वर्तमान पत्नी करीना कपूर खान के साथ कई फिल्मों में काम किया है — जैसे एलओसी कारगिल (2003), ओमकारा (2006), टशन (2008), कुर्बान (2009) और एजेंट विनोद (2012)। इसके अलावा दोनों कई विज्ञापनों में भी साथ नजर आ चुके हैं।

वहीं, उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी अमृता सिंह के साथ कभी किसी फिल्म में काम नहीं किया।सैफ का मानना है कि करीना के साथ प्रोफेशनल रूप से काम करने के अनुभव अच्छे रहे, लेकिन अब वह अलग-अलग लोगों के साथ काम करना ज़्यादा सहज मानते हैं।

साल 2021 में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था,"अगर हमें फिर से एक साथ काम करना हो, तो वो प्रोजेक्ट कुछ खास और असाधारण होना चाहिए। वरना, हमारे निजी जीवन में काम और रिश्तों के बीच संतुलन बनाए रखना मुश्किल हो जाएगा।"