सुपरस्टार रजनीकांत ने बद्रीनाथ धाम में किए दर्शन, श्री बद्रीविशाल का लिया आशीर्वाद

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 07-10-2025
Superstar Rajinikanth visited Badrinath Dham and took blessings of Shri Badrivishal.
Superstar Rajinikanth visited Badrinath Dham and took blessings of Shri Badrivishal.

 

गोपेश्वर

दक्षिण भारतीय सिनेमा के मेगास्टार रजनीकांत ने सोमवार को उत्तराखंड के प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बद्रीविशाल के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।

वयोवृद्ध अभिनेता सुबह चमोली जिले स्थित बद्रीनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने शांत वातावरण में भगवान विष्णु के मंदिर में दर्शन किए और देश-विश्व के कल्याण की कामना की।

रजनीकांत के आगमन पर श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने उनका मंदिर परिसर में स्वागत किया और उन्हें भगवान बद्रीविशाल का प्रसाद भेंट किया।

रजनीकांत ने मंदिर परिसर में कुछ समय व्यतीत किया और मंदिर की प्राचीनता, आध्यात्मिकता और प्राकृतिक सौंदर्य की सराहना की।ज्ञात हो कि रजनीकांत अक्सर आध्यात्मिक यात्राओं पर जाते रहते हैं और उत्तराखंड के विभिन्न तीर्थ स्थलों जैसे केदारनाथ, ऋषिकेश और गंगोत्री में दर्शन के लिए आते रहे हैं।

उनकी यह यात्रा भी एक व्यक्तिगत आध्यात्मिक अनुभव का हिस्सा रही, जिसे उन्होंने मीडिया से दूर रहकर शांतिपूर्वक संपन्न किया।स्थानीय श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने जब उन्हें मंदिर परिसर में देखा तो उनकी एक झलक पाने को उत्सुक हो उठे, हालांकि सुरक्षा व्यवस्था के चलते अधिक भीड़ नहीं जुटाई गई।

बद्रीनाथ धाम की यह यात्रा न केवल धार्मिक भावना से जुड़ी रही, बल्कि अभिनेता के सादगीपूर्ण और आध्यात्मिक स्वभाव को भी दर्शाती है।रजनीकांत के दर्शन से बद्रीनाथ धाम में एक अलग ही उत्साह का माहौल देखने को मिला।