आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
दक्षिण भारतीय फिल्मों के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत ने सोमवार को उत्तराखंड में भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए।
रजनीकांत सोमवार सुबह चमोली जिले स्थित बदरीनाथ धाम पहुंचे और भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर उनकी पूजा की।
श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बदरीनाथ पहुंचने पर रजनीकांत का स्वागत किया।
उन्होंने रजनीकांत को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भी भेंट किया।
तमिल फिल्मों के दिग्गज कलाकार रजनीकांत अक्सर उत्तराखंड के तीर्थस्थलों में दर्शन के लिए आते रहते हैं।